फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर सहित प्रखंड के विभिन्न माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षाओं के संचालन की अनुमति के बाद से विद्यालयों में लगाए जा रहे कोरोना टीकाकरण व जाँच शिविर से शिक्षक व विद्यार्थी को संक्रमण फैलने का सर सता रहा है।सोशल डिस्टेंस सहित कोरोना गाइडलाइन के अन्य मापदंडों की पालना के लिए विद्यालय प्रबंधन को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाने के लिए तय मापदंडों के तहत ही कक्षाएं संचालित करनी है। मगर प्रखंड के माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निरंतर वैक्सीनेशन शिविर लगाए जा रहे हैं। वहां टीका लगाने के लिए भारी संख्या में लोग आ रहे हैं।ऐसे में संस्था प्रधानों को गाइडलाइन की पालन कराने तथा विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाने को लेकर फिक्र हो रही है।क्योंकि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद से टीकाकरण को लेकर लोगों की जागरुकता भी बढ़ी है।ऐसे में प्रत्येक टीकाकरण शिविर में सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ रहे हैं।वहां कोरोना गाइडलाइन की पूर्णत: अनदेखी की जा रही है।