प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के सौजन्य से प्रखंड के नौ स्थानों पर टीकाकरण शिविर लगाया गया जिन पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 930 लोगों को कोविड बचाव का टीका लगाया गया।वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि प्रखंड में शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन के लिए नौ टीकाकरण केंद्र बनाए गए जिनमें कालीस्थान फुलकिया में 150,पंचायत भवन घोरघट में 100,कन्या मध्य विद्यालय पड़िया में 130,फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर में दो केंद्र सेंटरों पर 200,रतनपुर में 150,कन्या मध्य विद्यालय बरियारपुर बस्ती में 100 व कल्याणपुर करहरिया में 150 कुल 980 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया गया।