बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर से अंकित कुमार चौधरी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बरियारपुर प्रखंड के 10 स्थानों पर बुधवार को टीकाकरण शिविर लगाया गया। इन केंद्रों पर टीका लगवाने के लिए काफी भीड़ रही। लोग लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। इन केंद्रों पर कुल 2070 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि खड़िया में 160,पड़िया में 200,रतनपुर में 200,फुलकिया में 300,घोरघट में 250,कल्याणपुर करहरिया में 250,नीरपुर में 200,कन्या मध्य विद्यालय बरियारपुर बस्ती में 200 व फिलिप उच्च विद्यालय में 310 कुल 2070 लोगों को कोविड वेक्सीन का टीका लगाया गया।