बिहार राज्य के मुंगेर जिला के खगड़िया से संवाददाता रविंद्र कुमार प्रजापति मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण दूसरे राज्यों में काम कर रहे मजदुर बीमारियों से बचने के लिए अपने घरों की और प्रस्थान कर रहे हैं। वहीं मुंगेर जिला के खगड़िया के तारा मध्य विद्यालयों में निवास करने के लिए बनाए गए कोरेन्टाइन सेंटर में दिनांक 18.05.2020 को खाने को लेकर प्रवासी मजदुरों ने जमकर हंगामा किया। बताते चले कि हंगामे की वजह बिहार सरकार द्वारा थर्ड क्लास के खाने को लेकर हुआ। प्रवासी मजदूरों ने हाँथ में थाली लेकर हंगामा किया और कहा कि हमें इस प्रकार के खराब खाना दिए जा रहे है, जैसे जानवरों को दिया जाता है। तब संवाददाता ने बताया कि करेन्टाइंसेंटेर में मिल रहे खराब खाने की जाँच को लेकर बिहार के अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन को दिया गया। साथ ही सख्त कार्रवाई भी की गई । संवाददाता ने बताया कि दिनांक 20.05.2020 को खेलकूद के अध्यक्ष हितेश कुमार ने मोबाइल वाणी पर इस खबर को चलाया और इस बात को बिहार के प्रशासनिक पदाधिकारी और विभागीय अधिकारी को इसकी सुचना दी गई। अधिकारीयों को सुचना मिलते ही तारा मध्य विद्यालय के प्रभारी पर कार्रवाई की गई साथ ही प्रवासी मजदूरों को मिल रहे खराब खाने की जगह अच्छे भोजन की व्यवस्था की गई। जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कते न हो पाए।