विधानसभा प्रभारी श्री लखन कुमार वर्मा जी ने प्रदेश स्तरीय बैठक में भाग लिया, जिसमें मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को बधाई दी गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने विकास की नई गति प्राप्त की है और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर अंत्योदय को धरातल पर उतारने का काम किया है।
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने क्षेत्र के ग्राम कुंडा स्थित उड़ान फाउंडेशन स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव के समापन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता कर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।
राष्ट्रीय हिंदू सेना प्रदेश प्रभारी जिला अध्यक्ष यमन साहू जी ने बताया है कि दिल्ली के समाजसेवी सीनू मलिक एवं प्रसिद्ध गायक बादल भारद्वाज की उपस्थिति में राष्ट्रीय_हिन्दू_सेना की पहल सेवा ही समर्पण है .
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने मप्र लोकनिर्माण विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह जी से छिंदवाड़ा आगमन पर सौजन्य भेंटकर आत्मीय स्वागत किया और चौरई क्षेत्र को मिली महत्वपूर्ण सौगात सांख - कोनापिंडरई पुल निर्माण की स्वीकृति पर आभार व्यक्त किया ।
भाजपा मंडल चांद द्वारा आयोजित सांसद खेल महोत्सव क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
जनपद पंचायत चौरई अंतर्गत ग्राम पंचायत सटोटी में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव जी भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी एवं शामिल हुए ।
सांसद विवेक बंटी साहू जी के द्वारा 100 दिन सेवा संकल्प अभियान के अंतर्गत विस क्षेत्र चौरई के ग्रामीण मंडल अंतर्गत ग्राम बाह्नवाडा के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ ।
प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह संशोधित प्रवास कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार रात्रि 12:30 बजे भोपाल से छिंदवाड़ा पहुंचेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
एसडीएम परासिया श्री शुभम यादव की अध्यक्षता में आज एसडीएम कार्यालय परासिया में यूरिया उर्वरक के भंडारण, वितरण एवं डिमांड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
शासकीय महाविद्यालय चौरई द्वारा सत्र 2026–27 हेतु विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से "कॉलेज चलो अभियान" चलाया जा रहा है। यह अभियान प्राचार्य श्री मुकेश कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन तथा डॉ. रामकुमार उसरेठे के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ।
