शासकीय महाविद्यालय चौरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सक्रिय एवं प्रतिभावान स्वयंसेवक शिवम सनोड़िया ने हिमाचल प्रदेश के मनाली में राष्ट्रीय साहसिक प्रशिक्षण शिविर में दस दिवसीय प्रशिक्षण पूर्ण कर महाविद्यालय एवं जिले का नाम गौरवान्वित किया है। यह शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित प्रमुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों में से एक है, जिसमें देशभर से चयनित स्वयंसेवक भाग लेते हैं।महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रशेखर उसरेठे ने बताया कि शिवम ने शिविर के दौरान पर्वतीय वातावरण के अनुरूप कई महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण गतिविधियों में हिस्सा लिया। उन्होंने रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, पर्वतीय ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, ऑब्सटेकल ट्रेनिंग, टेंट लगाना, मॉर्निंग वॉक और व्यायाम जैसी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन गतिविधियों ने उनकी शारीरिक क्षमता, मानसिक दृढ़ता और टीमवर्क कौशल को सुदृढ़ किया और पर्वतीय परिस्थितियों से निपटने का वास्तविक अनुभव प्रदान किया।