विशेष पेंशन शिविर में सेवानिवृत्त, मृत व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण कराये जाने के निर्देश =================================================== जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री अभय वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले में सेवानिवृत्त, मृत और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लंबित पेंशन प्रकरणों को अनिवार्य रूप से दिनांक 15 मार्च 2024 तक निराकृत करने के लिये जिला पेंशन कार्यालय में एक मार्च 2024 से विशेष पेंशन शिविर आयोजित किया गया है जो आगामी 15 मार्च 2024 तक चलेगा । कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों और कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये गये हैं कि उनके कार्यालय से सेवानिवृत्त, मृत व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लंबित पेंशन प्रकरण जो पेंशन कार्यालय से आपत्ति के कारण वापस किये गये हैं और जो पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत ही नहीं किये गये हैं, को जिला पेंशन कार्यालय में 15 मार्च 2024 के पूर्व प्रस्तुत कर नियमानुसार पेंशन प्राधिकार पत्र (पीपीओ) जारी कराना सुनिश्चित करें । शिविर समाप्ति के बाद सेवानिवृत्त, मृत व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के शासकीय सेवकों के प्रकरण लंबित पाये जाने पर संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी की व्यक्तिगत जबाबदारी निर्धारित कर अनुशानात्मक कार्यवाही की जायेगी ।