मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र अनुपम राजन द्वारा निर्वाचन व्यय निगरानी अंतर्गत एनफोर्समेंट एजेंसियों के स्टेट नोडल अधिकारियों के साथ आज निर्वाचन सदन भोपाल में की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। कलेक्टर एवं एसपी को अपने-अपने जिलों में बने वेयर हाउस का नियमित रूप से निरीक्षण करने,जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने,कार्यवाही की जानकारी समय पर उपलब्ध कराने, बॉर्डर पर बने नाकों की जांच, मादक पदार्थों की रोकथाम, अवैध मदिरा, अवैध धन, वाहनों की जांच, वन नाकों की जांच करने के निर्देश दिए। स्टेट नोडल अधिकारियों से को लेकर तैयार की गई कार्ययोजना के जानकारी प्राप्त की और विधानसभा निर्वाचन 2023 में बेहतर कार्य करने पर सभी एजेंसियों के स्टेट नोडल अधिकारियों को बधाई दी। बैठक के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश सिंह, श्री बसंत कुर्रे, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा, आईजी, श्री अंशुमान सिंह सहित विभिन्न विभागों के स्टेट नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।