ग्राम पंचायत तुमड़ा के मन्नाखारी टोला में पेसा एक्ट के अंतर्गत नवीन ग्राम सभा का गठन ================================================== जिले की जनपद पंचायत जुन्नारदेव ग्राम पंचायत तुमड़ा के मन्नाखारी टोला में गत दिनों पेसा ब्लॉक समन्वयक अधिकारी श्री चंद्रभान उइके के मुख्य आतिथ्य में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में पेसा एक्ट के अंतर्गत नवीन ग्राम सभा का गठन किया गया जिसमें सभी ग्रामवासियों द्वारा श्री मन्नूलाल पंद्राम को पेसा ग्राम अध्यक्ष चुना गया। बैठक में पेसा ब्लॉक समन्वयक अधिकारी श्री उइके द्वारा पेसा एक्ट के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया और समितियों का गठन करने के साथ ही पेसा एक्ट समितियों की कार्य प्रणाणी और समिति के दायित्वों के संबंध में बताया गया। इसके बाद नवीन ग्राम का नजरी नक्शा बनाकर ग्राम की आबादी भूमि और शासकीय विभाग, नवीन ग्राम के अंतर्गत आने वाली सभी सीमाओं को दर्शाया गया । इस अवसर पर सरपंच श्री चिंदु वाडिवा, सचिव श्री हंसलाल यदुवंशी, पेसा मोबिलाइजर श्रीमती सावित्री सरयाम, सर्वश्री अशोक उइके, देहनी अहाके, सविन सरयाम, श्रीमती दुर्गा यदुवंशी, सुश्री कुंती यदुवंशी व पंचगण, कोटवार और ग्रामवासी उपस्थित थे ।