जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में आज विश्व श्रवण दिवस मनाया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया और सिविल सर्जन डॉ.महेंद्र कुमार सोनिया द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.चौरसिया द्वारा काक्लियर इंम्पलांट के बारे में बताया गया और जल्दी बहरापन पता करने पर जोर दिया। सिविल सर्जन डॉ.सोनिया द्वारा बहरेपन की स्क्रीनिंग हर वार्ड में करने विशेषकर एसएनसीयू के बच्चों, एनआरसी के भर्ती बच्चों आदि की करने की सलाह दी। आरएमओ डॉ.संजय राय ने अस्पताल में बहरेपन के उपचार के लिये उपलब्ध विभिन्न की मशीनों की जानकारी दी और कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी एनपीपीसीडी डॉ.सुशील दुबे ने श्रवण संबंधी रोगों व उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने डीजे साउंड से होने वाले बहरेपन, इयर फोन, हेड फोन आदि का इस्तेमाल कम से कम करने की सलाह भी दी। उन्होंने अंत में आभार भी व्यक्त किया। डीईआईसी मैनेजर श्रीमती मीता उइके ने आरबीएसके व चिकित्सा अधिकारियों द्वारा इस योजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्य की जानकारी दी और एक बच्ची का काक्लियर इंम्पलांट केस तैयार करके भोपाल में चैकअप कराया। इस अवसर पर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ.रवि टांन्डेकर, प्रशासक डीडीआरसी श्री चंद्रवंशी, मेट्रन श्रीमती पी.खलगो, श्रीमती अंजना करमाकर, श्रीमती माया खान, श्रीमती रचना मालवी, श्रीमती कांति सरेआम, कु.संगीता इवनाती व अन्य स्टाफ उपस्थित था।