सी.एम. हेल्पलाइन शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण करने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की सराहना ==================================================== पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म.प्र.के अपर मुख्य सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (181) में दर्ज शिकायतों का व्यक्तिगत रूचि लेते हुये आवेदकों की संतुष्टि के साथ प्रदेश में “ए-ग्रेड” प्राप्त कर आवेदनों का निराकरण किये जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल की सराहना करते हुये बधाई और शुभकामनायें दी हैं । साथ ही भविष्य में भी इसी निष्ठा और समर्पण भावना से आम जन की सेवा निष्पादन में सी.एम.हेल्पलाइन (181) में प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराते रहने की अपेक्षा की है । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के अनुश्रवण एवं निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप माह जनवरी 2024 में जारी ग्रेडिंग के अनुसार जिला पंचायत छिंदवाड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैसवाल द्वारा “ए-ग्रेड” प्राप्त करते हुये प्रदेश स्तर पर 12वां स्थान प्राप्त करते हुये विभागीय प्रदर्शन में सराहनीय योगदान किया गया है । इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल को बधाई और शुभकामनायें दी हैं।