मध्य प्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से शीतल मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि,जिला छिंदवाड़ा में जन आरोग्य समिति की बैठक में सीएमओ के द्वारा प्रशिक्षण के साथ-साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जानकारी प्रेषित की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया की अध्यक्षता में आज होटल सत्कार छिंदवाड़ा में जन आरोग्य समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विकासखंड बिछुआ और चौरई के सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया। जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीपीएम श्री शैलेंद्र सोमकुमर ने जानकारी दी कि जिले में जन आरोग्य समिति का गठन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों में आरोग्यं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के सफल संचालन के लिये किया जा रहा है । इस समिति का मुख्य उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायिगी के साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों और अन्य योजनाओं का प्रभावी संचालन, सामाजिक उत्तरदायित्व से संबंधित गतिविधियों का सफल संचालन, ग्राम पंचायत का सहयोग लेकर बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करना और शिकायत निवारण के साथ ही समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता तक पहुंचाना है । प्रशिक्षण में सीपीएचसी और एम. एंड ई. द्वारा मास्टर ट्रेनर के रूप मे सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।