उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.पक्षवार ने ग्राम टेमनीसाहनी में किया गौ-शाला का आकस्मिक निरीक्षण ===================================================== उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग छिंदवाड़ा डॉ.एच.जी.एस. पक्षवार द्वारा गत दिवस पांढुर्णा जिले के विकासखंड पांढुर्णा के ग्राम टेमनीसाहनी में सरपंच की उपस्थिति में गौ-शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 43 गौ-वंश उपलब्ध पाये गये और 5 ट्रॉली भूसा व 15 बोरा स्वर्णदाना पाया गया । उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ.पक्षवार ने गौ-शाला संचालक को पानी के टांके की सफाई करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत द्वारा इस गौ-शाला का संचालन किये जाने पर उन्होंने सरपंच से चर्चा कर गौ-शाला में संचालन में आ रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और अच्छी तरह से गौ-शाला का संचालन किस प्रकार किया जाना है जिससे गौ-शाला आत्मनिर्भर बन सके, के संबंध में मार्गदर्शन दिया । उन्होंने गौ-शाला में गोबर खाद उपलब्ध पाये जाने पर सरपंच को इस खाद की नीलामी करने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान डॉ.केतन पांडे, डॉ.गोविंदा धुर्वे व श्री हिग्वे और सरपंच उपस्थित थे ।