आई.पी.एस.कॉलेज छिंदवाड़ा के स्टाफ सहित विद्यार्थियों को दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ ==================================================== == राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कलेक्टर श्री मनोज पुष्प, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल और उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मार्गदर्शन में 26 जनवरी से नशामुक्ति अभियान और मद्यनिषेध सप्ताह संचालित किया जा रहा है जो आगामी 9 फरवरी तक चलेगा। इसी कड़ी में गत दिवस आई.पी.एस. कॉलेज छिंदवाड़ा के स्टाफ सहित विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेन्द्र पाल द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई । साथ ही नशे से होने वाले नुकसान, हानियां, अपमान और देश व समाज के विकास में नशे से होने वाली परेशानियों के बारे में समझाईश दी गई। कार्यक्रम में एनएसएस के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी श्री रितेश मालवी और शासकीय कला पथक दल के अन्य कलाकार भी उपस्थित थे ।