पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक छिंदवाड़ा में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ ======================= पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक छिंदवाड़ा में आज दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्री हरि प्रसाद धारकर ने कला जगत के स्थानीय बडे कलाकारों डॉ.शांतनु पाठक, श्री रोहित रूसिया और श्री विजय आनंद दुबे के साथ फीता काटकर व माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय की कला शिक्षिका सुश्री पूजा उपाध्याय के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्राओं कु.कृतिका भारती, कु.भूमि भलावी, कु.अदिति चौकसे, कु.दूर्वा अहिरवार, कु.एंजेल गाडगे, कु.आस्था डोले, कु.विशाखा शर्मा, कु.लक्ष्मी वर्मा आदि ने किया। प्राचार्य श्री धारकर सहित अन्य अतिथियों ने विद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग की प्रशंसा की और कला शिक्षिका सुश्री पूजा उपाध्याय के विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करने के लिए बधाई दी।