प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित ======================= राज्य शासन द्वारा केन्द्र सरकार की पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों की सहायता के लिये लागू की गई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक आवेदकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये गये हैं । इस योजना के अंतर्गत पहले चरण में एक लाख रुपये तक और दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक की सहायता केवल 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर मिल सकेगी। योजना के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण, टूलकिट लाभ, डिजिटल लेन-देन के लिये इंसेंटिव और मार्केटिंग सपोर्ट मिलेगा । कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा जिले के पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई है । कलेक्टर श्री पुष्प ने बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राज मिस्त्री, डलिया, चटाई व झाडू बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया व खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले आदि 18 पारंपरिक व्यवसायों को शामिल किया गया है जिसमें पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को लाभ मिलेगा । उन्होंने बताया कि शिल्पकारों व कारीगरों को प्रमाणपत्र और आईडीकार्ड के माध्यम से पहचान मिलेगी।