प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" कार्यक्रम का जिला स्तर पर शुभारंभ ===================================================== प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आज आंचलिक अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव छिंदवाड़ा में "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" कार्यक्रम का जिला स्तर पर शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर किसान संघ के अध्यक्ष श्री मेहर सिंह चौधरी, अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ.वी.के.पराड़कर, कृषि अनुविभागीय अधिकारी श्री सचिन जैन व श्री एन.के.पटवारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मोहखेड़ श्री डी.एस.घाघरे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,गण भारतीय कृषि बीमा कंपनी के जिला प्रतिनिधि श्री संजय पठाडे और सभी तहसीलों के प्रतिनिधियों के साथ ही जिले के किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार "मेरी पॉलिसी मेरे हाथ" कार्यक्रम के अंतर्गत रबी मौसम 2023-24 की फसल की बीमा पॉलिसी का वितरण जिले के सभी गांव में बीमित किसानों को 28 जनवरी से किया जा रहा है। इस दौरान भारतीय कृषि बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा फसल बीमा पाठशाला का आयोजन कर किसानों को फसल बीमा के लाभ के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी जायेगी ।