मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से दिनेश कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से ग्रामीण महिला माधुरी जी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि दिनांक 23/12/2023 को उनके द्वारा एक खबर रिकॉर्ड कराई गई थी। जिसमे बताया गया था कि ग्राम कनहर पिपला के लोग आवारा कुत्तों से परेशान हैं, आवारा कुत्तो के डर से ग्रामीण अपने बच्चों को घर के बाहर नहीं भेज पाते हैं। साथ ही इस खबर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया और ग्राम सरपंच एवं पंचायत सदस्यों के साथ साझा किया गया। जिसके बाद ग्राम पंचायत के द्वारा इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए आवारा कुत्तों को गाँव की सीमा से बाहर करवा दिया गया है। जिससे ग्रामीणों में काफी ख़ुशी है और गाँव के बच्चे आसानी से घर के बाहर खेल पा रहे हैं।