ग्राम हर्राकछार में ट्रांसफार्मर बदलने पर अब भारिया समुदाय के ग्रामीणों को सुचारू रूप से मिल रही है बिजली ======================= कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा गत दिनों जिला मुख्यालय से लगभग 100 कि.मी.दूर जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया के पातालकोट क्षेत्र के ग्राम जड़ में पीएम जनमन मिशन (पी.वी.टी.जी.) योजना के अंतर्गत चौपाल में ग्रामवासियों से चर्चा की गई। इस चौपाल में ग्राम हर्राकछार के पंच द्वारा बिजली बंद रहने की जानकारी देने पर कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा तुरंत मोबाईल पर अधीक्षण यंत्री म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को निर्देश दिये गये कि तत्काल बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें । कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री खुशियाल शिववंशी ने बताया कि ग्राम हर्राकछार में 28 दिसंबर को ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिलने पर ट्रांसफार्मर का परीक्षण किया गया तथा ट्रांसफार्मर चेक करने पर ख़राब होना पाया गया। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुये नव वर्ष पर एक जनवरी को ट्रांसफार्मर बदल दिया गया हैं और अब ग्राम हर्राकछार के भारिया समुदाय के ग्रामीणों को सुचारू रूप से बिजली मिल रही है। कलेक्टर श्री पुष्प की इस त्वरित पहल पर भारिया समुदाय के ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।