जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 4 जनवरी को ================================================= म.प्र.जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन ईकाई छिन्दवाड़ा के अन्तर्गत माचागोरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत 722 ग्रामों में से 216 ग्रामों में जल निगम का कार्य प्रगतिरत है। इन 216 ग्रामों में श्री सहयोगी फाउण्डेशन सहायक क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा प्रचार-प्रसार एवं क्षमतावर्धन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में जे.पी. इन होटल छिन्दवाड़ा में जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 4 जनवरी को प्रात: 11:30 बजे से किया गया है। इस कार्यशाला में सभी जिला अधिकारियों से उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपेक्षा की गई है। म.प्र.जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन ईकाई छिन्दवाड़ा के महाप्रबंधक ने बताया कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके सफल क्रियान्वयन के लिये जिला स्तरीय अधिकारियों के सहयोग एवं समन्वय की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि श्री सहयोगी फाउण्डेशन के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ।