शासकीय बालक माध्यमिक शाला प्रांगण चौरई में दिव्यांग विद्यार्थियों की खेल प्रतियोगितायें संपन्न ======================= राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश भोपाल के समावेशित शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही हैं तथा 3 दिसंबर विश्व विकलांग दिवस के परिप्रेक्ष्य में आज जिले के जनपद शिक्षा केन्द्र चौरई में बी.आर.सी. श्री विजय पवार के नेतृत्व में शासकीय बालक माध्यमिक शाला प्रांगण चौरई में खेल प्रतियोगितायें संपन्न हुई। दिव्यांग बच्चों द्वारा चित्रकला, रंगोली, दौड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, संगीत आदि की प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक सहभागिता की गई । इन प्रतियोगिताओं का समापन समारोह राजस्व अनुविभागीय अधिकारी चौरई श्री प्रभात मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। राजस्व अनुविभागीय अधिकारी चौरई श्री मिश्रा ने समापन समारोह में दिव्यांग बच्चों को जीवन जीने के लिए परिष्कृत करने का आव्हान किया । उन्होंने प्रारंभ में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर समापन समारोह की शुरुआत की । माध्यमिक बालक शाला चौरई की छात्राओं ने ईश वंदना प्रस्तुत की । उन्होंने टीचर्स वेलफेयर सोसाइटी चाँद की ओर से प्रत्येक बच्चों को स्वेटर और जनपद शिक्षा केन्द्र की ओर से बैग का वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश कुमार मालवीय ने किया। इस अवसर पर खंड स्तरीय अधिकारी, शिक्षक और विद्यार्थीगण उपस्थित थे।