मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला से संवाददाता दिनकर पातुलकर मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर के असर की जानकारी लेते हुए संदीप भकनेरी जी से साक्षात्कार किया। जिसमे संदीप जी ने बताया कि विगत माह  19 अगस्त 2023 को मोबाइल वाणी की क्लब पर संवाददाता योगेश गौतम की ओर से एक खबर प्रसारित किया था। जिसमे बताया गया था नागपुर छिंदवाड़ा नेशनल हाईवे 547 पर सड़क किनारे वृक्षों की झाड़ियां सड़कों पर आने से सामने से आने वाले वाहनों को प्रदर्शित रूप से देखने में कठिनाइयां होती थी और इसी के कारण से आए दिन दुर्घटना होती थी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन के द्वारा इसपर कोई भी उचित कार्रवाई का प्रयास भी नहीं किया गया था। जब इस खबर को संवाददाता दिनकर पातुलकर के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया गया और संबंधित अधिकारीयों को फारवर्ड भी किया गया। इसके बाद अधिकारीयों ने समस्या को संज्ञान में लिया। खबर का असर यह देखने को मिला की सड़क के आस पास की झाड़ियों की कटाई का कार्य पुनः प्रारंभ होने के बाद प्रमुखता से नजर रखी गई।