मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिले से योगेश गौतम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पांढुर्णा जिले के विकासखंड सौसर के ग्राम बेरडी के किसान रविकांत चुनरिया से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि दिनांक 29 सितम्बर को मोबाइल वाणी संवाददाता दिनकर पातुरकर के द्वारा उनकी समस्या को मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड कराया गया था। समस्या यह था कि दुकानदार के द्वारा गलत खाद और दवाई देने के कारण उनका फसल बर्बाद हो गया था। इसके लिए उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम महोदय को ज्ञापन के माध्यम से उनकी होने वाली क्षतिपूर्ति की मांग की थी । लेकिन अधिकारियों के द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी। जिसके बाद मोबाइल वाणी संवाददाता दिनकर पातुरकर की सहायता से इस समस्या को लेकर कलेक्टर ऑफिस एवं सांसद नकुलनाथ के पास ज्ञापन सौंपा गया। जिसके बाद इस समस्या को संज्ञान में लिया गया एवं दूकानदार ने किसान रविकांत चुनरिया से माफ़ी माँगा, साथ ही उनके क्षति का हर्जाना का भुगतान भी किया । जिससे वे बहुत खुश हैं और मोबाइल वाणी को धन्यवाद देते हैं।