छिंदवाड़ा सूत्र सेवा संबंधी सिटी ट्रांसपोर्ट की बैठक संपन्न कलेक्टर श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में छिंदवाड़ा सूत्र सेवा संबंधी सिटी ट्रांसपोर्ट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में महापौर श्री विक्रम अहके, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह, कार्यपालन यंत्री श्री ईश्वर सिंह चंदेली व सहायक यंत्री श्री विवेक चौहान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा शहर में संचालित सूत्र सेवा बसों की समीक्षा की तथा क्रय की गई सभी 7 बसों के शहर में चलाने के निर्देश दिये गये । उन्होंने बोर्ड में अन्य जनप्रतिनिधियों और नियमित बस उपभोक्ताओं को जोड़ने के निर्देश भी दिये ।