पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र स्वीकृत और भुगतान किये जाने के लिये आधार अधारित उपस्थिति अनिवार्य किये जाने का निर्णय ========================================================= राज्य शासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 से पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (महाविद्यालयीन) के आवेदन पत्र स्वीकृत और भुगतान किये जाने के लिये आधार अधारित उपस्थिति अनिवार्य किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। इस संबंध में सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा जिले में संचालित सभी शासकीय व अशासकीय शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी संस्था में बायोमैट्रिक मशीन स्थापित किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आधार आधारित बायोमेट्रिक मशीन की उपयुक्तता शासकीय सॉफ्टवेयर NIC, MPSEDC के अनुरूप रहे। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की डिवाईस से ली जाने वाली उपस्थिति अथवा ऑफलाईन उपस्थिति मान्य नहीं की जायेगी।