मध्यप्रदेश राज्य के जिला छिंदवाड़ा से योगेश गौतम, मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बढ़ती महंगाई ,बीज की कीमतों में भारी बढ़ोतरी और कोरोना कर्फ्यू के बिगड़ते हालात के बीच में किसानों पर अब दोहरी मार पड़ रही है। सरकार ने पिछले 1 सप्ताह में डीएपी खाद की कीमत दो बार बढ़ा दी है। पहले डीएपी की कीमत में 500 रूपये बढ़ोतरी कर इसे 50 किलो की बोरी की कीमत 1200 रुपये से बढ़ाकर 1700 रूपये कर दी थी। वहीं 1 सप्ताह के भीतर ही डीएपी की कीमत फिर से 200 रूपये की वृद्धि के साथ ही 1900 रूपये कर दी गई है। किसानों पर यह दोहरी मार है । किसानों के लिए खेती करना लगभग मुश्किल होता जा रहा है।