रामाकोना में गौ मांस बेचने के आरोप में गरमाय महोल के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पकडा, प्रकरण कायम कर जेल भेजा । ग्रामीणों ने आरोपियों को मरी गाय के साथ पकड़ने के बाद पुलिस को सुचना दी थी । मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस के सामने ग्रामीणों ने वर्ग विशेष के खिलाफ नारेबाजी करने से तनाव की स्थिति बन गई थी । डीएसपी एसपी सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामाकोना के वार्ड 16 निवासी आरोपी पीरु उर्फ़ पीर मोहम्मद 70 साल, उसकी पत्नी हसिना बी 55 साल, बेटा सैफूद्दीन 35 साल व बहू नुर फातिमा 27 साल को गौ मांस बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया आरोपीयों को बुधवार न्ययालय में पेश किया गया जहां उनका जेल वारंट काटा । घटना में फरियादी बने राज पिता संजय ठाकुर 20 की वर्ष की रिपोर्ट आरोपियों के खिलाफ धारा 429,34 आईपीसी, 4/9( म. प्र.गौवंश प्रतिशोध अधिनियम 2004) के तहत मामला कायम किया है । ग्रामीणों ने आरोपी के घर से जब्त मृत गोवंश को कुछ समय नागपुर -छिंदवाड़ा सड़क पर रख कर प्रदर्शन किया इस दौरान आवागमन बाधित हुआ । आरोपी वर्ग विशेष से होने से ग्राम में तनाव की स्थिति को रोकने के लिए बुधवार को घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात रहा ।