बिहार राज्य के रोहतास जिला से यशवंत कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की दिनांक 07/01/2024 को उनके द्वारा एक ख़बर चलाया गया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि नगर पंचायत चेनारी में अलाव की व्यवस्था नहीं होने से जहां-तहां गरीब गुब्रे वर्ग ठंड से ठिठुर रहे थे और सरकार के तरफ से राशि आने के बावजूद भी अलाव की व्यवस्था नहीं की जा रही थी । इस ख़बर को संवाददाता यशवंत कुमार के द्वारा उच्च स्तरीय अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ साझा भी किया गया। जिसके बाद ख़बर का असर यह हुआ की अधिकारीयों के द्वारा इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए एक हफ्ते के भीतर शीतलहर से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था पूरे नगर पंचायत में किये गए। इसके लिए सामुदायिक संवाददाता यशवंत कुमार और मोबाइल वाणी को बहुत-बहुत बधाई दिया।
बिहार राज्य के रोहतास जिला के महीमपुर पंचयत से आशीष कुमार, मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने 29/11/2023 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराया था।जिसमे उन्होंने बताया था कि मल्हिपुर पचांयत के मल्हिपुर गांव मे एक ऐसा मुहल्ला है।जहाँ पर अभी तक नाली और गली का निर्माण नहीं किया गया था ।उस मुहल्ले मे रहने वाले लोगो की स्थिति बहुत बत्तर थी।जिसके बाद आशीष कुमार इस खबर को सम्बंधित अधिकारी के साथ मोबाइल वाणी के माध्यम से साझा किया और एक महीना के बाद उस मुहल्ले मे काम लगना शुरू हो गया l
बिहार राज्य के जिला रोहतास से यशवंत कुमार, मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उन्होंने दिनांक 23/10/2023 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि चेनारी नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में नाले का स्लैब टूटने की वजह से नाले का पानी सड़क पर बह रहा था, जिससे आने जाने वाले वहां के लोगों को परेशानी हो रही थी। वहीं सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उक्त मार्ग से होकर स्कूल और कोचिंग संस्थान जाते हैं। ऐसे में उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं वार्ड संख्या आठ के निवासी विनोद राम उनको मिले , विनोद राम के द्वारा उक्त खबर की जानकारी उनको दिया गया। ऐसे में उन्होंने उक्त स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और निरीक्षण करने के उपरांत मामला सही पाया गया। उन्होंने वहां से खबर को एकत्रित किया और न्यूज़ एक्सप्रेस पर चलाए, और न्यूज़ एक्सप्रेस पर चलने के उपरांत उक्त खबर को नगर पंचायत के पदाधिकारी और कर्मचारी के साथ साझा किया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 03/12/2023 को कर्मचारियों के द्वारा उक्त खबर को संज्ञान में लेते हुए नाले का निर्माण कर दिया गया है। अंत में खबर के असर से सड़क पर बहने वाली नाले की समस्या दूर हो गई है। ऐसे में वार्ड संख्या 8 के रहने वाले निवासी विनोद कुमार ने मोबाइल वाणी की सराहना की है।
बिहार राज्य के रोहतास ज़िला से संवाददाता प्रिन्स कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर के असर को बता रहे हैं कि दिनांक 21-10-23 को एक ख़बर प्रसारित की थी। जिसमें बताया गया था कि प्रखंड चेनारी के पंचायत मल्हीपुर गांव मामराजपुर में सड़क की स्थिति जर्जर है। जिससे लोगों को आनेजाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था । जब इस ख़बर को स्थानीय संवाददाता प्रिन्स कुमार के द्वारा चलाया गया और उनके द्वारा इस खबर को फेसबुक एवं वाट्सएप ग्रुप के जरिए संबंधित पदाधिकारियों को साझा किया गया। जिसका असर यह देखने को मिला की निरंतर प्रयास करने के उपरांत संबंधित अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए सड़क निर्माण कार्य जारी किया । जिससे जनता में खुशी की लहर दौड़ गई।
बिहार राज्य के जिला रोहतास से मोबाइल वाणी के माध्यम से संवादाता प्रिंस कुमार ने अरविन्द कुमार शर्मा का साक्षात्कार लिया। संवादाता प्रिंस कुमार ने बताया की प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ग्राम सिंघपुर के अरविन्द कुमार शर्मा का लेबर कार्ड नहीं बन पा रहा था। इस खबर को संवादाता ने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड करवाया था। और सम्बंधित प्रखंड अधिकारी विनोद कुमार को फॉरवर्ड भी किया था। साथ ही समस्या से सम्बंधित डॉक्यूमेंट को लेकर प्रिंस कुमार ने ब्लॉक में जमा भी करवाया था लेकिन कुछ दिन के बाद ब्लॉक में जाने पर पता चला की डॉक्यूमेंट कही खो गया है। उसके बाद संवादाता प्रिंस कुमार ने प्रयास जारी रखा और फिर से आवेदन करने की प्रक्रिया की जिसका असर यह हुआ की प्रखंड अधिकारी दया शंकर ने इसको पुनः संज्ञान में लिया और करवाई करते हुए अरविन्द कुमार शर्मा का लेबर कार्ड बना कर दे दिया। इसके लिए अरविन्द कुमार शर्मा मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहें हैं
बिहार राज्य के रोहतास जिला के प्रखंड चेनारी के वार्ड नंबर छह से अमरजीत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से वार्ड नंबर छह में रहने वाले संदीप कुमार से बातचीत किया। उस बातचीत के दौरान संदीप कुमार ने बताया कि दिनांक 10/9/2023 को उनके द्वारा एक खबर रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमें बताया गया था कि टंकी ख़राब होने से पानी की काफी समस्या हो रही थी। इस खबर के प्रसारित होने के बाद उस खबर को स्थानीय जन प्रतिनिधियों को साझा किया गया तथा इसके साथ ही पीएचडी विभाग और टंकी मेट को भी इस समस्या को फॉरवर्ड किया गया। जिसके असर यह हुआ कि टंकी को बना दिया गया है जिससे पानी सही से मिल पा रहा है। इसके लिए वह बहुत खुश है तथा समस्या का समाधान करने के लिए मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है।
बिहार राज्य के रोहतास जिला से संवाददाता आशीष कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इन्होने दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को न्यूज़ एक्सप्रेस मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि चेनारी प्रखंड के अंतर्गत मल्हिपुर पंचायत के मल्हिपुर गाँव में स्थित वार्ड संख्या-12 में नल जल योजना के तहत 15 दिनों से नल खराब होने के कारन लोगों के घरों में पानी समय से नहीं मिल पा रहा था। इस समस्या को लेकर कई बार जल विभाग में शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी। इस समस्या को देखते हुए संवाददाता आशीष कुमार ने न्यूज़ एक्सप्रेस मोबाइल वाणी में ख़बर प्रसारित कर इसे सम्बंधित अधिकारियों के साथ साझा भी किया। जिसका यह असर हुआ कि नल की मरम्मत कराई गई और अब समय से पानी आने लगे है।
बिहार राज्य के रोहतास जिला से संवाददाता प्रिंस कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इन्होने दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ग्राम सिंहपुर वार्ड नंबर 10 में चापाकल बिगड़ जाने से गांव के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था। इससे वहाँ के निवासियों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था और लोगों को गाँव से 1 किलोमीटर जाकर पानी लाते थे। समस्या को देखते हुए संवाददाता प्रिंस कुमार ने मोबाइल वाणी में ख़बर प्रसारित किया और इसे लोकल व्हाट्सअप ग्रुप ,फेसबुक के माध्यम से सरकारी अधिकारी पीएचईडी विभाग के जेई के साथ ख़बर साझा किया गया । जिसका यह असर हुआ कि अब नल को ठीक किया गया। जिससे ग्रामवासियों को पानी मिलने लगा।
बिहार राज्य के रोहतास जिला से जितेंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताया कि दिनांक 05/02/2023 को उनके द्वारा न्यूज़_एक्सप्रेस मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे चेनारी प्रखंड के उगाने पंचायत के करमा गांव के निवासी राज के द्वारा यह बताया गया था कि उनकी पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन रहा था । जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता जितेंद्र कुमार ने इस खबर को सुना और सम्बंधित अधिकारी तक इस खबर को पहुंचाया और सम्बंधित अधिकारी से बातचीत भी किया। इसका असर यह हुआ है कि राज के पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र बन गया है। समस्या का समाधान होने से राज बहुत खुश है और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है।
बिहार राज्य के रोहतास जिला के चेनारी प्रखंड से प्रिंस कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ग्राम ममरेजपुर में 20 वर्षों से गली पक्की कारण नहीं हो रहा था। सड़क न बनने से गांव के लोग काफी परेशान थे। वहां के ग्रामीणों ने बताया कि बारह सौ से ऊपर ज्यादा व्यक्ति प्रभावित हैं। को प्रिंस कुमार के द्वारा मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया। प्रसारित करने के बाद प्रिंस कुमार ने समुदाय के साथ बैठक किया एवं ग्रामीणों से आवेदन लिखवाया एवं उस आवेदन को प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत सचिव के द्वारा 2 दिन में ही उस सड़क का जांच करवाया और आज दिनांक 28/05/2023 वहां पर सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। मुखिया के द्वारा बताया गया है कि कि 15, 16 दिन के बाद ढलाई का काम शुरू हो जायेगा।