बिहार राज्य के जिला रोहतास से यशवंत कुमार, मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उन्होंने दिनांक 23/10/2023 को मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड कराया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि चेनारी नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ में नाले का स्लैब टूटने की वजह से नाले का पानी सड़क पर बह रहा था, जिससे आने जाने वाले वहां के लोगों को परेशानी हो रही थी। वहीं सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उक्त मार्ग से होकर स्कूल और कोचिंग संस्थान जाते हैं। ऐसे में उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वहीं वार्ड संख्या आठ के निवासी विनोद राम उनको मिले , विनोद राम के द्वारा उक्त खबर की जानकारी उनको दिया गया। ऐसे में उन्होंने उक्त स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और निरीक्षण करने के उपरांत मामला सही पाया गया। उन्होंने वहां से खबर को एकत्रित किया और न्यूज़ एक्सप्रेस पर चलाए, और न्यूज़ एक्सप्रेस पर चलने के उपरांत उक्त खबर को नगर पंचायत के पदाधिकारी और कर्मचारी के साथ साझा किया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 03/12/2023 को कर्मचारियों के द्वारा उक्त खबर को संज्ञान में लेते हुए नाले का निर्माण कर दिया गया है। अंत में खबर के असर से सड़क पर बहने वाली नाले की समस्या दूर हो गई है। ऐसे में वार्ड संख्या 8 के रहने वाले निवासी विनोद कुमार ने मोबाइल वाणी की सराहना की है।