बिहार राज्य के रोहतास जिला के चेनारी प्रखंड से प्रिंस कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ग्राम ममरेजपुर में 20 वर्षों से गली पक्की कारण नहीं हो रहा था। सड़क न बनने से गांव के लोग काफी परेशान थे। वहां के ग्रामीणों ने बताया कि बारह सौ से ऊपर ज्यादा व्यक्ति प्रभावित हैं।  को प्रिंस कुमार के द्वारा मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया गया। प्रसारित करने के बाद प्रिंस कुमार ने समुदाय के साथ बैठक किया एवं ग्रामीणों से आवेदन लिखवाया एवं उस आवेदन को प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत सचिव के द्वारा 2 दिन में ही उस सड़क का जांच करवाया और आज दिनांक 28/05/2023 वहां पर सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है। मुखिया के द्वारा बताया गया है कि कि 15, 16 दिन के बाद ढलाई का काम शुरू हो जायेगा। 

बिहार राज्य के रोहतास जिला के सासाराम प्रखण्ड से अस्तूरना देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वे हुनरबाज़ कार्यक्रम की नियमित श्रोता है। यह कार्यक्रम उन्हें बहुत अच्छा लगता है। इस कार्यक्रम से बहुत सीख मिलती है और बहुत लाभदायक है। साथ ही और महिलाओं को भी यह कार्यक्रम सुनाती हैं और सभी को कार्यक्रम बहुत पसंद आता है

बिहार राज्य के रोहतास जिला के ग्राम मलिकपुर से सचिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे हैं कि हुनरबाज़ बहुत ही अच्छा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लड़के और लड़कियाँ अपने हुनर को नहीं पहचान पाती। वह इस कार्यक्रम के सुनकर अपने हुनर को पहचान सकते हैं

बिहार राज्य के कैमूर जिला के बवनगामा से मिथुन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि दिनांक 29 जुलाई 2022 को मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित करवाया था कि डंगरी ग्राम में नल जल योजना के तहत चापाकल लगाया गया था । उन्होंने बताया कि डंगरी ग्राम के लोगों के द्वारा आवेदन देने पर भी चापाकल को ठीक नहीं किया गया है। ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे पीएचडी विभाग में फॉरवर्ड किया गया एवं पीएचडी अधिकारियों एवं जेई से बात भी किया। जिसका असर यह हुआ कि 01 अगस्त को चापाकल की मरम्मति करवा दी गई है।

बिहार राज्य के रोहतास ज़िला के चेनारी प्रखंड से रंजीत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 10 अप्रैल 2022 को मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि सिंघपुर ग्राम में पीएचडी विभाग का चापाकल ख़राब थे। उन्होंने यह भी बताया कि गाँव वालों को नल जल योजना का कोई भी लाभ प्राप्त नहीं हो पाया था । ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे पीएचडी विभाग में फॉरवर्ड किया गया एवं पीएचडी अधिकारियों एवं जेई से बात भी किया। जिसका असर यह हुआ कि 31 जुलाई 2022 को चापाकल की मरम्मति करवा दी गई है।

बिहार राज्य के चेनारी प्रखंड के वार्ड नंबर 3 के रामगढ गाँव से हमारे श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि दिनांक 16/03/2022 को उनके द्वारा मोबाइल वाणी पर एक समस्या रिकॉर्ड करवाया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि सात निश्चय योजना के तहत लगा पाइप लाइन की स्थिति बद्द्तर है। जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता ने सम्बंधित अधिकारी तक इस खबर को पहुँचाया। इसका असर यह हुआ है कि 3,4 और 5 जुलाई को पाइप मरम्मति का कार्य किया गया। समस्या का समाधान होने से रामगढ गाँव के निवासी बहुत खुश है और मोबाइल वाणी को धन्यवाद दे रहे है।     

बिहार राज्य के रोहतास ज़िला के चेनारी प्रखंड के मल्हीपुर पंचायत के ग्राम सिंघपुर से सचिन कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे बच्चे कुपोषण के शिकार अधिक होते है साथ ही इनमें पानी की कमी भी देखा जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में चापाकल की सुविधा बहुत कम है और बच्चे जो स्कूल में पढ़ने जाते है वहां भी उन्हें अच्छा पानी पीने को नहीं मिल पाता है। ऐसे में बच्चों की स्वास्थ्य पर बात आ जाती है। अगर बच्चा बीमार भी पड़ता है तो प्रधान द्वारा भी कोई सहायता नहीं मिल पाती है। सरकारी अस्पताल में भी दवाइयों का अभाव रहता है जिस कारण शहरों में जाना पड़ता है

बिहार राज्य के रोहतास ज़िला के चेनारी प्रखंड से यशवंत कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रिया पॉल से हुई। प्रिया पॉल कहती है कि चेनारी प्रखंड के वार्ड पार्षद द्वारा जो नल जल योजना का लाभ मिलता है वो फ़िलहाल अभी नहीं मिल रहा है। नल जल योजना पूरी तरह से विफल दिख रही है। इससे भरपूर मात्रा में पानी नहीं मिल पाता है। वार्ड पार्षद से मुलाकात नहीं हो पा रही है। इस कारण इस समस्या पर उनसे बात नहीं हो पा रही है। भीषण गर्मी में पानी को लेकर बहुत समस्या हो रही है। दिन में दो से तीन बार पानी मिलना आवश्यक है।

बिहार के महलीपुर गाँव से सचिन कुमार बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से मेरा मुखिया कैसा हो इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों से बात की। लोगों ने बताया कि मुखिया युवा होना चाहिए, शिक्षित होना चाहिए। अभी पंचायती स्तर पर भ्रस्टाचार की खबरें बहुत है तो मुखिया स्वच्छ छवि वाला होना चाहिए

बिहार राज्य रोहतास जिला प्रखंड चेनारी ग्राम सिंपुर से रंजीत बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि बलीपुर पंचायत के सिंपुर गाँव के निवासी से मोबाइल वाणी पर चलाये जा रहे कार्यक्रम 'मेरा मुखिया कैसा हो 'के तहत बातचीत में बता रहे हैं कि उन्हें ऐसे मुखिया चाहिए जो पढ़ा- लिखा ,महिलाओं के समस्याओं का निवारण करने ,अपने स्तर पर जनता को मिलने वाले फण्ड को मुहैया कराए। साथ ही बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा के लिए पहल पर ज़ोर दें।