चेनारी थाना परिसर में शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर एसडीएम मनोज कुमार, डीएसपी संतोष राय और प्रखंड के स्तर के अधिकारियों ने जनता दरबार लगाकर कई भूमि संबंधी मामले का निष्पादन किया। जनता दरबार में उगहनी, फुलवरिया, टेकारी, हाटा, खैरा, पेवंदी आदि गांवों से मामले आए थे। जिसमें कुल सात मामलों का निष्पादन किया गया। चेनारी में बंदोबस्ती जमीन का भी निपटारा किया गया।

डीएमके आने को लेकर मल्हीपुर पंचायत के रामगढ़ गांव में जैसे मानो गंगा बह रही हैं जिधर देखो उधर नली गली साफ-सफाई टंकी बरामती रोड की मरम्मत ई और सड़क पुल साफ करना अधिकारियों के यहां भरमार जुटी हुई है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

Transcript Unavailable.

फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सहारे शिक्षक की नौकरी करते पकड़े गए तीन शिक्षिका सहित चार शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी सह डीपीओ स्थापना रंजीत पासवान ने उन शिक्षकों का वेतन बंद किया है। जिनके विरुद्ध निगरानी विभाग बिहार पटना के पुलिस इंस्पेक्टर सिकंदर मंडल द्वारा शेखपुरा जिला के विभिन्न थानों में अलग -अलग प्राथमिकी कुछ दिन पहले दर्ज कराई थी। बता दें कि पिछले दिनों निगरानी विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर ने अरियरी प्रखंड के मध्य विद्यालय वरुणा में पदस्थापित शिक्षिका प्रीति कुमारी , मध्य विद्यालय वरुणी की शिक्षिका ममता कुमारी , सदर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मध्य विद्यालय कोसरा के शिक्षक सुधीर कुमार और शेखोपुर सराय प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दरोगी बीघा में पदस्थापित शिक्षिका पुष्पा कुमारी के विरुद्ध अलग -अलग थानों में जालसाजी कर शिक्षक की नौकरी हथियाने का आरोप लगाने का आरोप लगाया था। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के जमुई जिला के शेखपुरा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता सुनील कुमार ने जानकारी दी कि मंगलवार को कोविड टीकाकरण के महाअभियान में जिले में अधिकतम टिकाकरण करने के उपलब्धि के लिए जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा सदर प्रखंड में हसौरी स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत एएनएम स्वेता कुमारी को प्रशस्ति पत्र दिया गया। यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा पृथ्वीराज, एसीएमओ डा अशोक कुमार सिंह, डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, स्वास्थ्य कर्मी प्रभाष पाण्डेय आदि भी उपस्थित थे।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

जिला रोहतास में साइबर अपराधियों ने उद्योग विभाग के नाम पर फर्जी जीमेल अकाउंट बनाकर उद्यमी योजना के आवेदकों से ठगी का प्रयास किया है. डीएम धर्मेंद्र कुमार को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने सभी आवेदकों से ऐसे फर्जी संदेश, प्रलोभन व धोखाधड़ी से बचने को कहा है. साथ ही जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को इस जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले फर्जी व्यक्ति पर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. जिसके बाद महाप्रबंधक ने उक्त जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले फर्जी व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

जिलाधिकारी रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। सभी कर्मियों की उपस्थिति पंजी की जाँच किया गया, चार कर्मी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मियों को स्पष्टीकरण किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने निरीक्षण के क्रम में कई निर्देश दिए। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सोमवार को जनार्दन प्रसाद ने नगर परिषद शेखपुरा के नए कार्यपालक पदाधिकारी का पदभार ग्रहण किया। पटना के बाढ़ से स्थानांतरण के बाद उनका पदस्थापना यहां किया गया है। इसके पूर्व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन का यहां से तबादला हो गया था। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार के आदेशों के तहत उन्होंने यहां योगदान देने के बाद अपना काम शुरू कर दिया । नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की सबसे बड़ी जिम्मवारी नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त रखना है। साथ ही साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक कार्यों में इन्हें अपनी भूमिका बढ़ चढ़कर निभानी होगी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के ग्राम सिंगपुर से प्रिन्स कुमार बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से एक छात्र से बातचीत कर रहे हैं। छात्र जानना चाहते हैं कि अपना हाइट बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए ?

उच्च न्यायालय पटना के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल दो दिवसीय भ्रमण पर शनिवार को रोहतास पहुंचे. उन्होंने रोहतास के प्राकृतिक सौन्दर्य को निहारा. मुख्य न्यायाधीश शनिवार देर शाम प्रसिद्ध गुप्ता धाम में पहुंचकर पवित्र गुफा स्थित शिवलिंग की पूजा-अर्चना की तथा वहां के अद्भुत दृश्य को निहारा. अधिकारियों से जानकारी ली.सुबह से ही चेनारी से लेकर कैमूर पहाड़ी के घनघोर जंगलों में स्थित नदी-नाले आदि जगहों पर मुख्य न्यायाधीश के आने की सूचना पर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई थी. इसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने रविवार को कैमूर पहाड़ी पर स्थित ऐतिहासिक रोहतासगढ़ किला एवं रोहितेश्वर धाम का भ्रमण किया.वहां के प्राकृतिक वातावरण को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए. उन्होंने रोहितेश्वर धाम स्थित चौरासन मंदिर पर स्थित भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. रोहितेश्वर धाम के ही प्रांगण में कुछ देर बैठे एवं वहां के इतिहास के बारे में जानकारी ली. अद्भुत कलाकृतियों से निर्मित किला एवं मंदिर को देखकर न्यायाधीश ने कहा कि बिहार का यह अद्भुत धरोहर है। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।