बिक्रमगंज शहर के रेलवे स्टेशन के पास गोली मार हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी पम्मी देवी के बयान पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले का उद्भेदन का प्रयास किया जा रहा है। बहुत जल्द हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सासाराम वन विभाग की छापामार टीम पर हमला करने व जबरन जब्त वाहनों को छुडाने मामले में तीन वर्षो से फरार चल रहे दो आरोपियों को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने धौडाड़ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी धौडाड़ के निवासी बताए जाते हैं। मामला पांच नवंबर 2019 का है। जब धौडाड़ में अवैध खनन की सूचना पर वाहनों को जब्त करने गई वन विभाग की टीम पर पथराव करने के बाद जब्त वाहनों को छुडा लिया गया था इस मामले में वन विभाग व पुलिस द्वारा दो अलग-अलग एफआईआर किया गया था। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पार्टी के जिला कार्यकारिणी का बैठक किया गया। जिसमें पार्टी के विस्तार को लेकर विशेष चर्चा किया गया। वही राजद जिला अध्यक्ष संजय सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सोनू साव,युवा जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोतावीर हायाद एंव प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में युवा राजद प्रखंड प्रवक्ता रविंद्र यादव, युवा प्रखंड उपाध्यक्ष रिजवान आलम, राष्ट्रीय जनता दल के दलित प्रकोष्ठ का जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सुभाष पासवान, जिला सचिव जुबेर आलम, युवा प्रखंड सचिव जसपाल पासवान, अशोक यादव, युवा राजद कोषाध्यक्ष रामशीष यादव, राजद जिला सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह, सहित अन्य लोगों को पार्टी के विस्तार की जिम्मेवारी सौंपी गई।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

मंगलवार को जिला भाजपा के द्वारा बिहार भाजपा के भीष्म पितामह रहे कैलाशपति मिश्र की 98 वीं जयंती भाजपा कार्यालय स्टेशन रोड, शेखपुरा में मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि कैलाशपति मिश्र के मेहनत के कारण ही बिहार भाजपा शून्य से शिखर तक का सफर तय किया व इनके कृत्यों को कोई नहीं भुला सकता।उपस्थित लोगों ने स्व मिश्र के चित्र पर फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिन्हा, जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष हीरालाल सिंह, केदार साव, भागलपुर युवा जिला प्रभारी आनन्द प्रकाश, ओबीसी जिला प्रभारी बलराम आनंद, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कीड़ा प्रकोष्ट अमित कुमार, वाणिज्य प्रकोष्ट संयोजक पंकज कुमार, अरियरी मंडल अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

स्थानीय थाना पुलिस ने कबीरपुर गांव निवासी रामवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया । इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि कबीरपुर गांव से रामवीर यादव को एक हत्या के मामले में अभियुक्त बनाया गया था । जिसमे वह फरार चल रहा था। बराबर वह पुलिस को चकमा देकर निकल भाग जत्था।उसी आलोक में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बरबीघा - शेखोपुरसराय मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार के दिन बिना चालान के बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को खनन विभाग के द्वाराजब्त कर लिया गया । इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि खनन विभाग के द्वारा शेखोपुरसराय -, बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर शेखोपुरसराय थाना के समीप बिना चालान के खिलाफ चेकिंग अभियान चला गया । जिसमें की एक ट्रैक्टर को बिना चालान के बालू लेकर बरबीघा की तरफ जा रहा था। उसी दौरान ट्रैक्टर को जब्त कर शेखोपुरसराय थाने को हवाले कर दिया गया है। जब्त किए गए ट्रैक्टर के मालिक जुर्माना वसूल कर उसे छोड़ दिया जाएगा। इस छापेमारी अभियान के बाद ट्रैक्टर मालिकों के बीच हड़कंप मच गया है । खनन विभाग के द्वारा बिना चालान के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा कोरोना टीकाकरण को लेकर चलाये गए महाअभियान में उत्कृष्ट सहयोग प्रदान करने वाले सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन , बाल विकास योजना पदाधिकारी रीता कुमारी, महिला प्रवेशिका शायनी तबस्सुम, डोली कुमारी, गीता कुमारी और आंगनबाड़ी सेविकाओं को सम्मानित किया गया। प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अशोक कुमार सिंह ने इन सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और आशा जताई कि इसी प्रकार आगे भी मानव सेवा में इनका योगदान जारी रहेगा ।गौरतलब है कि इसके पूर्व प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिले के धर्मगुरु और रोटरी क्लब के सदस्यों को टीकाकरण में बेहतर सहयोग करने को लेकर सम्मानित किया गया था। इस सम्मान समारोह में सिविल सर्जन सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे । लोगों ने टीकाकरण के दौरान उत्कृष्ट सहयोग के लिए इनकी सराहना की। कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान में ग्रामीण स्तर पर कार्यरत आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा लोगों को टीका लेने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर आने को प्रेरित किया जा रहा है।

एक बड़ी आबादी का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।इससे भदौस और दरियापुर दोनो गांव प्रभावित हुए हैं।बेलघरबा के पास पुलिया के बगल में सड़क टूट गया है।पानी का बहाव इतना तेज है कि गाड़ी, मोटरसाइकिल तो दूर,पैदल भी जाना दूभर हो गया है।जान जोखिम में डालकर लोग इस खाई को पार करते हैं।लगभग एक सप्ताह से ये स्थिति है,परंतु किसी भी स्थानीय नेताओं का या प्रशासन का ध्यान इस ओर नही गया है।कोई भी अनहोनी कभी भी हो सकती है।

मंगलवार को पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर पहुंचने वाले भावी उम्मीदवारों का एक अलग ही नजारा देखने को मिला। इस दौरान कोई प्रत्याशी जहां हाथी पर बैठकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचा तो कोई लग्जरी वाहन में सवार होकर आया। हालांकि इस दौरान कई प्रत्याशी किराए के वाहन से भी पहुंचे। बहरहाल मंगलवार को शेखपुरा पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से 13 मुखिया उम्मीदवार एवं दो जिला परिषद उम्मीदवार नामांकन कराने पहुंचे। इन उम्मीदवारों पर नजर दौड़ाई जाए तो गवय पंचायत से सबसे अधिक 5 उम्मीदवारों में नन्दन कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी, भोला प्रसाद सिंह की पत्नी सुशीला देवी, राकेश रोशन की पत्नी गुड़िया कुमारी, कृष्ण मुरारी की पत्नी नीतू देवी एवं महेश राम की पत्नी उर्मिला देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं कुसुम्भा पंचायत से दो उम्मीदवारों में संजय कुमार सिंह की पत्नी माधुरी देवी एवं संजय कुमार, कारे पंचायत से भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार की पत्नी बबीता कुमारी, कोसरा पंचायत से पिंकू कुमार की पत्नी ममता कुमारी एवं श्रवण कुमार की पत्नी संजुला देवी,पैन पंचायत से नेमदार गंज गांव निवासी सतेंद्र कुमार एवं राजेश कुमार की पत्नी भावना शर्मा ने नामांकन दर्ज कराया. प्रखंड मुख्यालय के समक्ष उस नजारे को लोग देखने के लिए जुट गए जब हाथी पर सवार होकर दो प्रत्याशी वहां नामांकन कराने पहुंच गए. दरअसल गवय पंचायत के पश्चिमी क्षेत्र से पंचायत समिति सदस्य के पद पर दिनेश सिंह उर्फ दिनु सिंह और इसी पंचायत के वार्ड संख्या 10 से पंच पद पर शिव गोपाल मिश्रा एक ही हाथी पर सवार होकर अपना नामांकन दर्ज कराने पहुंचे तो वहां हाथी पर सवार प्रत्याशी को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई. शेखपुरा पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र से मंगलवार को दो उम्मीदवार क्रमशः पैन गांव निवासी दुलार मांझी एवम कारे गांव निवासी शांति देवी ने अपना नामांकन किया। वही कारे से सरपंच के लिए शांति देवी एवं पंचायत समिति के लिए क्षेत्र संख्या 09 एवं 10 के लिए उषा देवी एवं अनिता दास ने नामांकन कराया। अन्य पदों पर भी कई प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किए जाने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा. वहीं शेखोपुर सराय प्रखंड में छठे चरण में होने वाले पंचायती चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन जिला परिषद सदस्य के लिए 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया। इस प्रखंड से पहले दिन निवर्तमान ज़िला परिषद अध्यक्षा व संजीव कुमार की पत्नी निर्मला सिंह ने नामांकन पर्चा भरा। वहीं इसके अलावा पांची गांव निवासी संदीप कुमार भास्कर की पत्नी अंजू कुमारी विनीता एवम तोयगढ़ निवासी शिव जी शर्मा की पत्नी नगीना देवी ने भी अपना पर्चा दाखिल किया।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

मंगलवार को स्थानीय थाना परिसर में दुर्गा पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद ने की। बैठक में बीडीओ मो मून आरिफ़ रहमान , सीओ हालेंद्र सिंह , थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा सहित दोनो समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शांति व्यवस्था को लेकर कई निर्देश एस डीपी ओ द्वारा दिया गया। बैठक में पूजा पंडालों या पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। किसी भी पंडाल में पंचायत चुनाव से संबंधित किसी का बैनर पोस्टर लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया। प्रशासन द्वारा निर्धारित दिन और समय पर रूट चार्ट का पालन करते हुए प्रतिमा का विसर्जन करने को कहा गया। विसर्जन जुलूस में 50 से अधिक लोगों के भाग लेने पर रोक लगा दी गई है। सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष और उनके 20 -20 वोलेंटियर का नाम और आधार कार्ड थाना बही में उपलब्ध कराने को कहा गया। साथ ही हर वर्ष की भांति दुर्गा पूजा आपसी प्रेम और भाईचारे के बीच मनाने का संकल्प दुहराया गया।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।