घाटकोसुम्भा प्रखंड के पानापुर गाँव में दिवाली की रात राजो महतो के घर में आग लगने से लगभग तीन लाख रुपए की सम्पति जल कर नष्ट हो गई। आग लगने की जानकारी तब मिली जब आग की लपटें फुस के छप्पर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। परिवार के लोग घर में आराम कर रहे थे। इस अगलगी की घटना लूना मोपेड, ट्रैक्टर का टायर, सीट, चार मन मसूर,पांच मन मटर, छह मन खेसारी, दो मन चना, ट्रैक्टर से जोताई के लिये रखा डीजल तेल, 20 हजार नगद सहित कपड़ा, बिछावन सहित सारा सामग्री जलकर नष्ट हो गया। इस संबंध में पीड़ित से सीओ को आवेदन देकर आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है। जिससे की उनके परिवार के जीवन यापन में आई कठिनाई कम हो सके। इधर घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत चुनाव में किस्मत आजमा रहे बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने पानापुर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। साथ ही तत्काल राहत पहुचाने की मांग की।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

शेखपुरा सदर प्रखंड के अवगिल-चांडे गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक उमाशंकर सिंह पर आवारा भैंस ने हमला कर दिया।आवारा इस घटना में वे घायल हो गए। इस संबंध में अवगिल के ग्रमीण व सामजिक कार्यकर्ता ब्रजेश कुमार सुमन ने बताया की वह सुबह में मॉर्निंग वॉक के निकले थे। रास्ते में भैंसा ने उन्हें खदेड़ कर दिया। वह भैंसा को देखकर भागने का प्रयास किया। परन्तु भैसा ने उन्हें घायल कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए। उनके जांघ में सींग से छेद हो गया। ग्रामीणों द्वारा उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज करने के उपरांत वह फिलहाल स्वस्थ हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

शनिवार को डीएम इनायत खान ने जिले के शेखपुरा एवं बरबीघा नगर क्षेत्र स्थित प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को छठ घाट पर सभी जरुरी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । सभी छठ घाट पर साफ सफाई,लाइट, शौचालय, कपड़ा बदलने हेतु व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया । जहाँ भी पानी गहरा है वहाँ बेरीकेडिंग किया जाना है । घाट पर आने जाने वाले रास्ते की साफ सफाई एवं ट्रैफिक जाम से बचने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया । वहाँ उपस्थित सभी पदाधिकारियों को छठ पर्व के लिए सभी आवश्यक तैयारी करने को कहा गया । सभी छठ घाट पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है । सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी अपने अपने प्रखंड के सभी घाटों पर नजर रखेंगे । प्रशासन के द्वारा हर साल की भांति इस साल भी शांति पूर्वक छठ पूजा सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक कार्य किया जा रहा है । निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी निशांत, विशेष कार्य पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी , अंचल अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे lविस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

sachin Raj

बहन-भाइयों का पवित्र त्योहार भैया दूज व समृद्धि का त्योहार गोधन (गोवर्धन) पूजा एक साथ आज शनिवार को परंपरागत रूप से आस्था व श्रद्धा के साथ की गई। बहनों ने भाइयों के दीर्घायु के लिए पहले उन्हें श्राप दिया। फिर श्राप मुक्त कर मंगल कामना की। अपनी जीभ पर रेगनी के कांटे को चुभाकर भाई की प्राण रक्षा की कामना की। गोबर से बने गोधन को कूटा और प्रसाद स्वरूप गोधन के गोले बांटे गए। महिलाओं ने स्नान-ध्यान करने के बाद गोबर से यम की आकृति बनाई। उसमें चना डालकर उसे डंडे से कूटा गया। नारियल की बली दी गई। फिर बाद में उसी चने को मिठाई के साथ मिलाकर बहनों ने भाइयों को प्रसाद के रूप में वितरित किया। महिलाओं का कहना था कि यम से लड़कर भी अपने भाई को लंबी उम्र दिलाने की कामना ही भैयादूज का त्योहार है। भाइयों के ललाट में तिलक लगाकर बहनों ने आरती उतारी। फिर दिवाली के दिन भरी गई कुल्हिया की मिठाई व दाना भाइयों को खिलाया। यह पर्व भाई-बहन के बीच प्यार के रिश्ते को दर्शाता है। बहनों ने अपने भाई की सफलता और समृद्धि के लिए प्रार्थना की, जबकि भाइयों ने अपनी बहन की रक्षा का प्रण लिया और बहन के प्रति अपनी कृतज्ञता दर्शाने के लिए उसे उपहार भी दिया। हमेशा की तरह मिठाइयों का भी आदान-प्रदान भी किया गया। ऐसा चेनारी प्रखंड के कई गांवों में देखा गया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.