चेवाड़ा प्रखंड के चेवाडा और करंडे थाना परिसर में बृहस्पतिवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । चेवाड़ा थाना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने की। जबकि करंडे थाना में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करंडे थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया। इस दौरान थाना अध्यक्षों ने बैठक में मौजूद लोगों से सरस्वती पूजा शांति पूर्वक तरीके से मनाने कि अपील की । साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड - 19 के मद्देनजर किसी भी सूरत में पूजा में संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन नही किया जाएगा। साथ ही डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। कहा कि आयोजन समिति के सदस्यों में शराब के सेवन करते पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान अश्लील गाने बजाने पर लाउडस्पीकर को जब्त कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थाना क्षेत्र के पूजा कमेटी के सदस्य मौजूद थे।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

संवादाता मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं कि बृहस्पतिवार को जिला भाजपा ने माइक्रो डोनेशन कार्यक्रम को अभियान के रूप में चलाने का निर्णय लिया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रो० सुधीर कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस 25 दिसंबर से दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि 11 फरवरी तक माइक्रो डोनेशन कार्यक्रम को पार्टी के द्वारा चलाने का निर्णय किया गया था।इसी को लेकर जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अंतिम सप्ताह में इसे अभियान के रूप में चलाने का कार्य किया जाए।इस अवसर पर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिन्हा, जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विपिन मंडल, ब्रजेश कुमार, इस कार्यक्रम के प्रभारी एवं भागलपुर युवा जिला प्रभारी आनन्द प्रकाश, वाणिज्य प्रकोष्ट जिला संयोजक पंकज कुमार, ओबीसी जिला महामंत्री पवन कुमार, ओबीसी जिला उपाध्यक्ष रामाकांत प्रसाद, प्रखंड महामंत्री चकन्द्र राम, ओबीसी मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र राउत, अमित शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क हादसे में इंटर की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इंटर की छात्रा की पहचान गोसाईमरी गांव की छात्रा के रूप में की गई। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि बंदना कुमारी नामक छात्रा अपने गांव से तैलिक बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर इंटर की परीक्षा देने के लिए परिजन के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी। तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। मौके पर गंभीर रूप से छात्रा जख्मी होकर गिर गई। उन्हें वहां से स्थानीय लोगों के सहयोग से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां छात्रा का इलाज किया जा रहा है । बता दें कि प्रत्येक दिन इंटर के परीक्षार्थी सड़क हादसे में घायल हो रहे हैं। बाइक सवार तेज रफ्तार और बगैर नियम के बाइक चला रहे हैं जिससे यह हादसा हो रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

संवादाता मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं कि कोविड से बचाव को लेकर 15 से 18 वर्ष आयु के टीका लेने से वंचित किशोरों को बृहस्पतिवार से घर घर जाकर टीका देने का कार्य शुरू हुआ। इस बाबत सदर पी एच सी प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कोविड के बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार द्वारा जिले के सभी स्कूल , कॉलेज और कोचिंगों को बंद कर दिए जाने के कारण बड़ी संख्या मे किशोर टीका लेने से वंचित रह गए।ऐसी परिस्थिति में वंचित किशोरों को चिन्हित कर गाँव गाँव जा कर टीका कर्मियों का दल वंचित किशोरों को टीका देने का कार्य प्रारंभ किया है। उन्होंने बताया कि अभियान के पहले दिन सदर प्रखंड के पुरैना , पचना और हथियामा पंचायत के गांव में अभियान चलाया गया। इन तीनों पंचायतों में टीका कर्मियों का बीस टीम लगाया गया था। प्रत्येक टीम में दो दो स्वास्थ्यकर्मियों को शामिल किया गया

बरबीघा-शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर सदर प्रखंड के बाजिदपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप एक बेकाबू स्कार्पियो ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।जिसे घायल अवस्था में स्थानीय लोगों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवक की पहचान चेवाड़ा प्रखंड के गडुआ गांव निवासी प्रवेश सिंह के पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक की स्थिति में सुधार होने की बात बताई गई है। जबकि स्कार्पियो चालक वाहन लेकर निकल भागा।मिली जानकारी के मुताबिक युवक बरबीघा की ओर से शेखपुरा जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने उसे ठोकर मार दिया।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

अरियरी प्रखंड के एफनी पंचायत के मणिपुर गांव में नव निर्मित सरस्वती मंदिर में देवी सरस्वती प्रतिमा के स्थापना को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा में 105 कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर लगभग दो किलो मीटर दूर एफनी गांव स्थित तालाब से जलभर लगभग 5 किलो मीटर का पदयात्रा करते हुए मंदिर स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में लोग ढोल बाजे , झंडा पताका लेकर नाचते गाते जयकारा लगाते आगे बढ़ रहे थे।इस अयोजन में पूजा समिति के लोगों में महेंद्र प्रसाद , विष्णुदेव चौधरी , नरेश प्रसाद उप मुखिया, रामचरित्र प्रसाद , संजय प्रसाद सहित अन्य शामिल थे। इस बाबत विष्णुदेव चौधरी ने बताया कि गांव में सरस्वती मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है और मंदिर में स्थाई रूप में देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। प्रतिमा की स्थापना कार्य वैदिक मंत्रोचारण के साथ शुरू किए जाने को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई है।जिसमे गांव के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

अज्ञात चोरों ने सदर प्रखंड अंतर्गत मेहूस थाना के मेहूस गांव स्थित एक डेकोरेशन दुकान के गोदाम के दरवाजे की किवाड़ का झिंझरी काटकर अंदर रखे लाखों रुपए के कीमती सामानों को चुरा लिया। यह घटना चंदन राज डीजे एंड लाइट के मालिक चंदन राज के दुकान के गोदाम में रात में घटी।इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरों किवाड़ के झिंझरी को कट्टर से काटकर अंदर घुसे। चोरों ने 6 कीमती डीजे मशीन,24 बड़ा स्पीकर , 8 ट्यूटर सहित अन्य सामानों को चुरा लिया। घटना में चोरों ने लगभग चार लाख रुपए की संपति चुरा लिया।घटना की जानकारी सुबह सोकर जागने के बाद लगी।घटना के संबंध में एक लिखित शिकायत स्थानीय थाना पुलिस से की गई है।मालूम हो कि एक माह पहले यहां के बाजार स्थित एक सोने चांदी की दुकान में सेंध कर कर चोरों ने लगभग 20 लाख रुपए की जेवरात को चुरा लिए थे।पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

शराबबंदी के विशेष न्यायाधीश एडीजे राजीव कुमार ने शराब पीने के मामले में दोषी पाते हुए एक व्यक्ति को 50 हज़ार रुपए का जुर्माना की सजा सुनाई। दोषी शराब पीने वाला शेखपुरा जिला के कोरमा थाना क्षेत्र के चुन्नीपुर का रहने वाला अजय राम उर्फ़ अजय कुमार है। न्यायालय से सजा पाने के बाद राजा 50 हजार रुपए जमा करने के बाद उसे मुक्त कर दिया गया। जानकारी देते हुए उत्पाद अधिनियम के विशेष लोक अभियोजक शांतिदेवी ने बताया कि 29 जून 2019 को कोरमा थाना पुलिस ने राजेश्वर राम के पुत्र अजय राम को शराब के नशे में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उसके शरीर में ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के बाद अल्कोहल की भारी मात्रा पाई गई थी। न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत गवाहों के बयान के मद्देनजर उसे दोषी पाते हुए एडीजे राजीव कुमार ने 50 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया। उन्होंने बताया कि शराब के नशे में लोगो को गली गलौज करने पर ग्रामीणों ने इस सम्बन्ध में पुलिस को इसकी सूचना दी थी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में शराब पीकर नशे की हालत में गांव के पुलिस चौकीदार अजय कुमार को जान से मारने की धमकी देते एक कुख्यात तस्कर गुल्ली राम उर्फ विनोद राम को पुलिस ने धर दबोचा। छापामारी का नेतृत्व कोरमा थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध कोरमा थाना में शराब से संबंधित आधा दर्जन से अधिक कांड अंकित है। यह हाल के चार दिन पहले शराब के एक फरारी के मामले में जेल से जमानत पर छूटकर आया है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि तस्कर शराब के नशे में चौकीदार को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली ग्लौच कर रहा था। वह चौकीदार पर पुलिस से बराबर पकड़वाने का आरोप लगाते हुए धमकी दिया कि अगली बार पकड़े जाने पर जान से मार देने की धमकी दी। नशे में गिरफ्तार तस्कर मुरारपुर गांव के ब्रह्मदेव राम का पुत्र बताया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसके विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत करंडे थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कुरमुरी की महिला एच एम के साथ गाली गलौच और स्कूल में हंगामा मचाने के एक मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली। छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार ने की। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय के स्कूली बच्चों को राजगीर परिभ्रमण के दौरान स्कूल की तरफ से अच्छा भोजन न कराने का आरोप में कई शरारती लोगों ने स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापिका के साथ गाली गलौच किया। इस दौरान बदमाशों ने स्कूल में हंगामा मचाते हुए सरकारी कामकाज में व्यवधान भी पहुंचाया। इस संबंध में एचएम द्वारा स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। यह मामला वर्ष 2018 है । इस मामले आरोपी मंटू यादव और योगी महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दी।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।