मैं प्रिंस कुमार बिहार मोबाइल वाली न्यूज़ एक्सप्रेस करमचट बांध से एक नाहर रोहतास में निकली हुई है जो कि सासाराम तक जाती है उसका रोड बनाया जा रहा है जिसका स्कीम 18 फीट बनाने का है वह 14 फीट बनाया जा रहा है और कोई अधिकारी इसको जांच नहीं करता है जो कि ग्रामीण स्तर पर भ्रष्टाचार तेजी से फैलता जा रहा है इस को रोकना चाहिए जिसे ग्रामीण स्तर से पंचायत स्तर एवं प्रखंड लेवल तक विकास हो सके

शेखपुरा - लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग पर सिरारी पुल के समीप यात्रियों से भरे एक ऑटो के पलट जाने से ऑटो पर सवार मां - बेटा सहित सात लोग घायल हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल सदर प्रखंड के पचना गांव निवासी वीरेंद्र महतो की 45 वर्षीय पत्नी बेचनी देवी और 10 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार को इलाज हेतु स्थानीय नागरिकों द्वारा सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। जहां मां - बेटा का इलाज चल रहा है।जबकि घटना में अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए।इस बाबत घायल महिला ने बताया कि मां - बेटा अशोक धाम , लखीसराय के शिवलिंग पर जलाभिषेक करने ऑटो पर सवार होकर जा रहे थे। तभी सिरारी गांव के समीप सड़क पुल के निकट ऑटो चालक संतुलन खो बैठा और ऑटो यात्रियों सहित सड़क पर जा पलटा। घटना के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई। बाद में घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिले में लगभग एक महीने बाद यूरिया रासायनिक खाद की अपर्याप्त खेप पहुंचने के बाद शेखपुरा और बरबीघा स्थित बिस्कोमान भवन में खाद लेने के इच्छुक किसानों की लंबी लाइन लगी है। अहले सुबह 4 बजे से ही किसान कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान दोनो जगह किसानों ने ऊबकर हंगामा कर दिया। जिसके कारण बिस्कोमान कर्मियों को पुलिस का सहारा भी लेना पड़ा। बरबीघा ने किसानों ने राज्य सरकार पर किसानों के प्रति लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की।किसानों ने कहा कि हमारी जरूरत के मुताबिक समय पर खाद नही मिल रहा है। जिससे खेतों में हमारी फसल खराब हो रही है। मजबूरन हमें खुले बाजार से 450-500 रुपये में खाद की खरीद करनी पड़ रही है। खास कर हाल के दिनों में हुई जमकर बारिश के कारण हजारों हेक्टेयर भूमि में लगी गेहूं की फसल में उर्वरक डालने की सख्त जरूरत पड़ गई है। उधर जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त प्रसाद सिन्हा ने कहा कि सरकार द्वारा कम मात्रा में खाद आपूर्ति किए जाने के चलते ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने बताया कि इस जिला को 11 हजार मिट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध कराने का लक्ष्य था।लेकिन अब तक महज 6 मिट्रिक टन यूरिया उर्वरक इस जिला को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस उर्वरक का उत्पादन कम होने और सरकार को एक बोरा यूरिया लेने के बदले कंपनी को 900 रुपए का अनुदान देना पड़ता है।जबकि किसानों के बीच यूरिया महज 262 रुपए में बेचा जाता है।वहीं सरकार को एक बोरा यूरिया उर्वरक खरीदने के बदले 12 सौ रुपए कंपनी को देना पड़ता है।जिससे सरकार की आर्थिक स्थिति पर भी यूरिया का आपूर्ति करना काफी असर पहुंचा रहा है।

शराब पीकर अपने एक पड़ोसी विधवा महिला के साथ मारपीट और गाली गलौच करते शराबी युवक मुकेश कुमार को कोरमा थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर उसे धर दबोचा। यह घटना कोरमा थाना क्षेत्र के बटोहरा गांव में घटी। इस बाबत कोरमा थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि उक्त गांव के अर्जुन महतो का पुत्र मुकेश शराब के नशे में धुत्त होकर अपने पड़ोसी स्व राजेंद्र महतो की विधवा जागेश्वरी देवी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट कर रहा था। तभी घटना की सूचना गांव के अन्य लोगों ने थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद शराबी को गिरफ्तार कर मशीन से उसका जांच किया गया। जिसमे उसके द्वारा अत्यधिक मात्रा में शराब सेवन की सत्यता उजागर हुआ। जबकि पीड़ित विधवा द्वारा उसके विरुद्ध शराब पीकर मारपीट और गाली देने का आरोप लगाकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसे बाद मे जेल भेज दिया गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सोमवार को जिला विधिज्ञ संघ के दिवंगत युवा अधिवक्ता रामाकांत यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । जिला विधिज्ञ संघ परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। तेज तर्रार युवा अधिवक्ता रामाकांत यादव का निधन रविवार को तड़के हो गया था । जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपाध्यक्ष चंद्रमौलेश्वर प्रसाद यादव, आशीर्वाद भारतीय महासचिव विनोद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव वीरेंद्र प्रसाद ,मनोज कुमार मन्नू ,कोषाध्यक्ष सुशील कुमार ,राजेंद्र प्रसाद, शंभू शरण सिंह ,शिवनंदन शर्मा प्रसाद सिन्हा ,रविंद्र प्रसाद सिन्हा ,सुबोध कुमार , कुणाल मेहता, रवि राजेश कुमार ,विपिन कुमार, सुबोध कुमार विनोद प्रसाद सिंह नलिन शेखर प्रसाद शेखर पासवान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शोक सभा में शामिल हुए। अधिवक्ताओं ने उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा इसके पूर्व उनके साथ बिताए गए समय को अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा में साझा कर भावुक हो गए। श्रद्धांजलि सभा में सभी की आंखे नम हो गई इसके पूर्व उनके निधन को लेकर सोमवार को यहां अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायालय कार्य से दूर रखा। इस संबंध में सूचना जिला जज सहित सभी न्यायिक पदाधिकारियों को ससमय प्रदान कर दिया गया। मीडिया में इसकी खबर आने के बाद सोमवार को लोगों की भीड़ भी न्यायालय में कम रही। बाद में जिला जज जितेंद्र कुमार दुबे की अध्यक्षता में जिला न्यायालय में भी शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस शोक सभा में सभी न्यायिक पदाधिकारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ता भी शामिल हुए।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

सोमवार को चेवाड़ा - सिकंदरा पथ पर लालपुर मोड़ के समीप एक बेकाबू इनोवा कार ने पीछे से एक बाईक को ठोकर मार दिया। जिसके कारण बाईक पर सवार एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक दिलीप कुमार ,35 वर्ष को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा में भर्ती कराया गया। जबकि घटना में घायल एस अंबस्ट , 18 वर्ष और प्रभा देवी नामक महिला को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया। वहीं बाईक में ठोकर मारने के बाद असंतुलित कार सड़क किनारे यात्री शेड से जा टकराई। घटना के बाद कार चालक दुर्घटना ग्रस्त कार को छोड़ कर भाग निकला। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार राज्य के शेखपुरा से सुनील कुमार,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मृत्यु पर स्वास्थ विभाग ने चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को क्लीन चिट दे दिया है। गौरतलब है कि सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आई एक महिला के मृत शिशु के जन्म का समाचार महिला को मिलने के बाद महिला ने भी दम तोड़ दिया। इस संबंध में परिजनों ने प्रसव कक्ष के चिकित्सक और स्वास्थ्य के साथ-साथ नवजात शिशु देखभाल केंद्र के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज ने पूरे मामले की जांच करते हुए इस संबंध में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को क्लीन चिट दे दिया । जच्चा बच्चा के मृत्यु के शिकायत की जांच करने को लेकर सिविल सर्जन ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने यहां प्रसव और नवजात शिशु देखभाल केंद्र के सभी व्यवस्थाओं को ठीक-ठाक पाया। उन्होने बताया कि महिला पहले से ही कमजोर थी और बच्चा मृत जन्म लेने के समाचार सुनने के बाद उसे सदमा लगा। सदमा का भी इलाज करने का डॉक्टरों ने भरपूर प्रयास किया । इसके पूर्व शेखपुरा विधायक विजय सम्राट द्वारा अस्पताल में आपातकालीन सेवा में चिकित्सक के अनुपस्थित रहने की शिकायत की भी सिविल सर्जन ने जांच करते हुए चिकित्सक को क्लीन चिट दिया। उन्होंने बताया कि जिस समय विधायक इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे। उस समय आपातकालीन सेवा में तैनात चिकित्सक प्रसव कक्ष कार्यरत थे। प्रसव के समय आपातकालीन स्थिति आने के बाद चिकित्सक को वहां बुलाया गया। उन्होंने बताया कि हालांकि विधायक की शिकायत जायज है। लेकिन इस संबंध में उन्हें पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है ।इसके अलावा सिविल सर्जन ने सोमवार को प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोहान का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा में दवा की कमी पर गहरा रोष जताया। उन्होंने इस संबंध में प्रभारी द्वारा दवा की मांग नहीं किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि जिला में दवा की प्रचुर उपलब्धता है। सिविल सर्जन ने लोहान अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक के लगातार तैनाती का भी निर्देश दिया वहां के चिकित्सक को चेवाड़ा बुला लिया गया है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले दिनों कोई झमाझम बारिश से जिले में सबसे ज्यादा नुकसान मसूर की फसल को हुआ है। इसके साथ ही चना और अन्य दलहन फसल भी नष्ट हुए हैं। इस दौरान ब्याज सहित अन्य सब्जी फसल के साथ किसान के सरसों राई के फसल को नुकसान उठाना पड़ा है। सरकार के निर्देशों के आलोक में कृषि विभाग ने बारिश के दौरान हुई फसल क्षति का आकलन कर लिया है और इस संबंध में किसानों को क्षतिपूर्ति के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राज्य मुख्यालय भेज दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त सिन्हा ने बताया कि जिले में कुल 1995 हेक्टेयर भूमि पर खड़ी फसल को नुकसान हुआ है। जिसमें मसूर की फसल को 998 हेक्टेयर प्याज़ सहित सब्जी के 490 हेक्टेयर सरसों और राई के 205 हेक्टेयर तथा चना सहित अन्य हल्हन के 302 हेक्टेयर भूभाग में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों के आलोक में किसानों को प्रति हेक्टेयर 13500 रुपए की दर से क्षतिपूर्ति दिया जाएगा । जिसमें एक किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर भूमि की क्षतिपूर्ति दी जाएगी ।जबकि अन्य किसानों को कम से कम 1000 रुपए की क्षतिपूर्ति प्रदान करने का नियम है।

प्रखंड के चांदी गांव में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से युवक की लाश को पानी से निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया। मृतक की पहचान चांदी गांव निवासी उदय प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि युवक तालाब की तरफ घूमने गया था। इसी क्रम में पैर फिसलने के कारण वह तालाब में गिर गया। पानी से भरे तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। घटना के काफी देर बाद ग्रामीण उधर गए तो उसे पानी में लाश होने की जानकारी मिली। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बृहस्पतिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सतीश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में डीईओ कार्यालय से सेवानिवृत्त परिचारी राम सागर सिंह का विदाई एवं सम्मान समारोह जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया। जिसमे शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारियों और शिक्षा कर्मियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सेवा निवृत कर्मी के व्यक्तित्व और कार्य दक्षता की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्हे फूल माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।