मंगलवार को राजद विधायक विजय सम्राट के आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। राजद विधायक द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। विधायक ने भी लोगों को गुलाल लगाकर बधाई दी। इस अवसर पर एसकेटीपीएल के प्रबंध निदेशक संजय गोप , राजद जिला अध्यक्ष संजय सिंह , सोनू साव , विनय यादव , विजय यादव ,गंगा कुमार यादव, सतपाल यादव सहित अन्य उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

भारतीय जन परिवार पार्टी की जिलाध्यक्ष मीणा यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बोचहा सुरक्षित विधानसभा के उप चुनाव में पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष राजेश राम रैमैया उम्मीदवार होंगे। जिसकी जीत के लिए पार्टी का एक एक सदस्य बोचहा पहुंच कर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे।भारतीय जन परिवार पार्टी की नेत्री मीना यादव ने कहा कि पार्टी लगातार गरीबो,दलितों,अल्पसंख्यक और अतिपिछड़ा ,पिछड़ा जाति के साथ ही महिलाओ के हक और अधिकार को लेकर संघर्ष कर रही है,बोचहा की जनता की सुरक्षा के साथ ही विकास गांव और कस्बो तक पहुंचाने में पार्टी उम्मीदवार पूरी ताकत लगाएगी,आम लोगो से अपील की है कि विधानसभा के उप चुनाव में एक एक वोट भारतीय जन परिवार पार्टी के उम्मीदवार को दे ताकि भारत के मानचित्र पर बोचहा विधानसभा क्षेत्र की अलग पहचान बने।साथ ही होली एवम शबे बरात के पर्व को शांतिपूर्ण बनाने की अपील की है और सभी समुदाय को लोगो को होली के अवसर पर शुभकामनाएं भी दी है।

सिंहपुर से लेकर बैरिया तक अच्छे रोड का निर्माण किया गया हम 2 माह पहले इस न्यूज़ को बोले थे कि बैरिया से सिंहपुर आने जाने में बहुत सारे लोगों को हो रही थी परेशानी जो कि रामगढ़ ममरेजपुर सिंहपुर नंदू सियारा ए सभी गांव के लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

पंचायत डिहरिया के ग्राम दिघाट जाने के लिए रास्ता का बहुत ही दिक्कत है जो कि नाला पार करके लोग और नदी पार करके जाते हैं तब पर भी वहां कोई सुविधा नहीं है और वहां के आने जाने में महिलाओं और बच्चे बच्चियों को पढ़ाई के लिए बहुत ही बाधा हो रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार राज्य के जमुई जिले के चेनारी प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता आशीष कुमार ने जानकारी दी कि आज कल लड़कियों के शादी को लेकर नए प्रस्ताव दिए गए जिस पर शांति कुमारी का कहना है की लड़कियों की शादी 18 से 21 साल के बीच कर देना चाहिए क्योकि लड़कियों 18 साल की हो जाती है तब नाबालिक के जैसे दिखती है। बल्कि लड़कियों की शादी 21 साल तक करनी चाहिए। लड़कियों की शादी कम उम्र में होती है तो शारीरिक समस्या बढ़ जाती है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार अंबेडकर विद्यार्थी मंच के द्वारा रोहतास जिले में गरीब महिलाओं जिस तरह से मालती देवी के पति का कोविड-19 दौरान देहांत हो गया था और उनके 4 बच्ची और दो बच्चे हैं उन्होंने अंबेडकर विद्यार्थी के मंच के बहुत सारे लोगों से मिले और एक अपने रोजगार करने के लिए आवेदन दिए और उनके बच्चे के शिक्षा के लिए बिहार अंबेडकर विद्यार्थी मंच मदद करेगी बिहार अंबेडकर विद्यार्थी मंच रोहतास में मलाला का भी काम कर रही है जो कि मलाला की 8 बच्चियां माता सावित्रीबाई फुले जैसे मुफ्त में शिक्षा देने का काम करती हैं और वह साथ साथ अपना पढ़ाई भी करती है

पंचायत नारायणपुर के ग्राम करणपुरा के 7 लोग गुजरात में जाकर के फंसे हुए थे पाला विकास कुमार पिता रामनारायण मुसहर उम्र 18 साल सुखालू मूसा हार उम्र 40 साल पिता जागरूक अनुसार दिलीप कुमार उम्र 20 वर्ष अनिल कुमार उम्र 18 वर्ष दोनों का पिता दामोदर अनुसार तद अनुसार उम्र 18 साल पिता ने छोरी मुसहर सोनू कुमार उम्र 17 साल पिता कामेश्वर मुहर रवि कुमार उम्र 15 साल के सभी गुजरात के राजकोट जैदपुर अंकुर होटल के सामने आशापुरी स्टेट हाईवे 8b के बगल में साड़ी कंपनी में काम कर रहे थे कि दार सदैव ग्राम पतेश्वर के ले गया था जो 3 महीने से काम करा रहा था एल पैसा मांग रहे थे तो नहीं दे रहा था और चारदीवारी के अंदर ही रखता था मजदूरों के साथ मारपीट भी करता था और समय पर खाना भी नहीं दिया जाता था। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

Transcript Unavailable.

शेखोपुरसराय स्थानीय थाना पुलिस ने एक बार फिर गश्ती के दौरान पुष्पा फ़िल्म स्टाइल में भारत पेट्रोलियम की टैकलोरी से विदेशी शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है । इस मामले मे 98 कार्टन से अधिक विदेशी शराब बरामद की गई है। एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। यह शराब तस्करी झारखंड के बोकारो शहर से जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के विभिन्न अड्डों पर उतारने की तैयारी थी। चेकिंग अभियान का नेतृत्व थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि होली के त्योहार में शराब को खपाने के लिए शराब की खेप को बरबीघा की तरफ भेजी जा रही थी। उन्होंने बताया गिरफ्तार कारोबारी निकटवर्ती नवादा जिले के पकरीवरावा के स्व संजय साव के पुत्र हीरा कुमार के रूप में पहचान किया गया है। विदेशी शराब के कार्टनो से भरे टैंकलोरी को बरबीघा की तरफ नवादा से ले जाया जा रहा था।इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शराब तस्कर भारत पेट्रोलियम की गाड़ी में शराब छुपा कर ला रहे थे। इसी दौरान गश्ती पुलिस ने गाड़ी को रोक कर जब चेकिंग की तो संदिग्ध अवस्था में होने का पुलिस को शक हुआ। फिर छानबीन में टैंकलोरी से विदेशी शराब की बरामदगी हुई है। बरामद विदेशी शराब की खेप में एरिस्ट्रोकेट और ब्लैक ब्रांड का शराब पाया गया है। बरामद विदेशी शराब लगभग 889 लीटर की मात्रा में बरामद की गई। इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कारोबारी को जेल भेज दिया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के क्रिकेट मैच में शेखपुरा गया से हारकर उपविजेता से संतोष करना पड़ा। अंडर-19 वर्ग का यह राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट निकटवर्ती नालंदा जिले के राजगीर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट में राज्य के सभी 38 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। शेखपुरा का प्रदर्शन शुरु से ही बेहतर रहा। शेखपुरा ने दरभंगा जमुई आदि को हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल में उसका मुकाबला गया से निर्धारित था। इस संबंध में जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय खेल रेफरी राकेश कुमार ने बताया कि फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम ने 20 ओवर में 155 रन बनाए। जवाब में शेखपुरा की टीम 18 ओवर में 113 रन पर आउट हो गई। इस प्रकार गया की टीम 42 रन से विजेता बनी और शेखपुरा टीम उपविजेता बनने में सफल रहा। शेखपुरा के विजेता बनने पर यहां खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को शाबाशी दी है इसे उपलब्धि बताया गया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।