शनिवार को शहर के इस्लामिया उच्च विद्यालय में जीविका परियोजना के सौजन्य से बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिसमे 10 से ज्यादा कंपनियों ने नियोजन प्रक्रिया अपनाते हुए 484 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया एवं 172 अभ्यर्थियों को अलग - अलग कम्पनियों द्वारा जॉब ऑफर किया गया । 78 अभ्यर्थियों का स्वरोजगार हेतु आरसेटी के द्वारा चयन किया गया।रोजगार मेले का विधिवत उद्घाटन जिले के जीविका डीपीएम संतोष कुमार सोनू, आरसेटी निदेशक अश्विनी कुमार, ज्ञान दर्शन जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति की अध्यक्ष शर्मिला देवी द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीविका डीपीएम संतोष कुमार सोनू ने इस रोजगार मेले के आयोजन के उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा कि जीविका के माध्यम से बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित जीविका के रोजगार प्रबंधक अजय रंजन कुमार ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जिले में 2 प्रशिक्षण संस्थानों- कुएस कोर्प एवं नवादा स्थित जीएस टेक्नो के माध्यम से कुल 114 अभ्यर्थियों का चयन प्रशिक्षण एवं नियोजन हेतु किया गया है।इस रोजगार मेला को सफल बनाने में जीविका की जिला इकाई से रोजगार प्रबंधक अजय रंजन कुमार, संचार प्रबंधक रवि केशरी, शेखपुरा प्रखण्ड इकाई से बीपीएम राखी कुमारी, मंजेश कुमार, प्रसून्न वर्मा एवं पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जिला कृषि कार्यालय पर आत्मा के सौजन्य से आम उत्पादन किसानों को विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए गए । जिला कृषि कार्यालय में कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप कार्यक्रम के तहत जिले के 9 आम उत्पादक प्रशिक्षु को अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।इस अवसर पर आत्मा के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार जिला कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक नवीन कुमार अरविंद कुमार सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। इस आयोजन में प्रशिक्षुओ को आम के देखभाल और अधिक उत्पादन को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। सही समय पर आम के मंजर से लेकर फल पकने तक आवश्यक नजर रखने और उसकी देखभाल से किसान आम की फसल से अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आम उत्पादकों ने इसे काफी उपयोगी बताया। इन सभी को आम के विभिन्न प्रदेशों के रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आयोजित इस लोक अदालत में कुल 448 मामले निपटाए गए। इसमें न्यायालय में लंबित 103 मामले जबकि बैंक ऋण संबंधी 345 मामले शामिल हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण के तीन करोड़ 19 लाख से अधिक राशि का समझौता हुआ तथा मौके पर लगभग एक करोड़ राशि की वसूली भी की गई। इसके पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी अध्यक्ष एडीजे द्वितीय राजीव कुमार द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत उद्घाटन दीप जलाकर किया गया। इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मो हसीमुउद्दीन अंसारी एडीजे तृतीय संजय सिंह विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विवेकानंद जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विनोद कुमार सिंह उपाध्यक्ष चंद्रमौली प्रसाद यादव अभियोजन पदाधिकारी संजीव कुमार सतनारायण प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में न्यायिक अधिकारी अधिवक्ता बैंक प्रबंधक और जिले के दूर-दूर से आए मामलों का निपटारा करने वाले पक्षकार उपस्थित थे। इस अवसर पर प्राधिकार के अध्यक्ष प्रभारी राजीव कुमार ने सभी न्यायिक अधिकारियों और बैंक प्रबंधकों को इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा कर लोगों को सस्ता और त्वरित न्याय देने की अपील की। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मामलों के निपटारे के लिए आठ पीठ का गठन किया गया था। लोक अदालत को लेकर न्यायालय परिसर में विशाल शामियाना लगाया गया। यहां लोगों के बैठने के साथ साथ पीने के पानी और कोरोना नियमों के अनुपालन को लेकर मास्क आदि की व्यवस्था की गई थी। लोक अदालत में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए लेकिन बैंक और सरकारी विभागों के हठधर्मिता के कारण बड़ी संख्या में लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

चार राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत होने पर पर बिहार और झारखंड के संगठन प्रभारी नरेंद्र नाथ त्रिपाठी , पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे , भाजपा के विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी, निवेदिता सिंह , प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार चौधरी , से मिलकर बुके देकर सम्मानित किया।साथ ही विचार विमर्श किए। शेखपुरा जिला भाजपा अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार जिला महामंत्री संजय सिंह उर्फ कारू सिंह किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरुण कुमार पटना जाकर सभी को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

22 मार्च को बिहार दिवस धूमधाम के साथ समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है l शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बिहार दिवस का सफल आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता में मंथन सभागार में सभी सम्बंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी l बता दें कि कोरोना के कारण पिछले तीन वर्षों से यहां बिहार दिवस का आयोजन नही हो पाया था। इस बार जिला प्रशासन इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला ली है। बैठक में सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है l इसका मुख्य समारोह जिला के परेड ग्राउंड में किया जायेगा। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ सभी महत्वपूर्ण विभागों के द्वारा सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजना से सम्बंधित स्टॉल लगाया जायेगा l सरकार की महत्वपूर्ण लाभकारी योजनाओं का प्रदर्शन भी सभी स्टॉल पर किया जायेगा। जिसके बारे में आम नागरिकों को भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी l इस बैठक में अपर समाहर्ता सत्यप्रकाश शर्मा , उप विकास आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी निशांत, सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे lपूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

कला संस्कृति एवं युवा विभाग राज खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय खेल में अंडर-14 अंडर-17 अंडर-19 बालिका वर्ग के एथलेटिक खिलाड़ी कुल 16 सदस्य टीम शनिवार को सहरसा के लिए रवाना हुआ। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया गया। साथ में जिला खेल प्रभारी राकेश कुमार एवं शारीरिक गौरव कुमार मौजूद थे, टीम प्रभारी के रूप में शरद कुमार राजीव रंजन कुमार साथ में गए, जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा टीम को अनुशासन में रहकर खेलने की बात कही गई ,एवं टीम को शुभ कामना के साथ रवाना किया गया।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

शनिवार को कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई शेखपुरा ने आकस्मिक मौत के शिकार बने सहकर्मी प्रियतोश कुमार के आश्रित परिवार को संघ की ओर से 50 हजार रूपए की राशि सहायता के रूप में प्रदान किया।साथ ही मृतक के आश्रित परिवार वालों को सांत्वना दिया। मृतक के आश्रित परिवार वालों से मिलने वालों में संघ के जिला कोषाध्यक्ष दीपक कुमार , प्रवक्ता कुमार उदय , कुंदन सहगल ,रणवीर कुमार , रामलाल पासवान सहित अन्य शामिल थे। बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले शेखोपुरसराय प्रखंड कृषि कार्यालय में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर 28 वर्षीय प्रियतोश कुमार की मौत ड्यूटी के दौरान कार्यालय में ही हो गई थी। ड्यूटी के क्रम में मुंह से खून उल्टी होने के तुरंत बाद डाटा इंट्री ऑपरेटर ने दम तोड़ दिया था। जिले भर के डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने आपस में चंदा संग्रह करके मृतक के आश्रित को सहायता राशि उपलब्ध कराया। जिसकी प्रशंसा लोग कर रहे है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

जिले के शहरी इलाकों में अप्रैल माह से बिजली कंपनी द्वारा प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम शुरू किया जाएगा। इसे लेकर शुक्रवार को विद्युत कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें बिजली कंपनी के सभी अभियंताओं को इस मीटर के कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अभियंताओं को इस कार्यक्रम के प्रबंधक पुरुषोत्तम कुमार और सदाब आलम ने पूरी जानकारी स्पेक्ट्रम पर दी इस अवसर पर प्रभात आनंद, विधुत कार्यपालक अभियंता, श्याम कुमार, सहायक विधुत अभियंता (राजस्व), राहुल कुमार, सहायक विधुत अभियंता, बरबीघा, कमल कुमार सिंह, सहायक विधुत अभियंता, शेखपुरा, रवि कुमार, सहायक विधुत अभियंता (अनु०) रंजीत कुमार, कनीय विधुत अभियंता शेखपुरा, संतोष कुमार कनीय विधुत अभियंता, बरबीघा , सभी कनीय विधुत अभियंता शेखपुरा और बरबीघा उपस्थिति रहे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के नीमी गांव स्थित एक घर में बिजली मीटर की जांच के नाम पर पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ राहुल कुमार के नेतृत्व में छापामार दल को ग्रामीणों द्वारा नाजायज वसूली करने के आरोप में हंगामा मचाने और खदेड़ने के मामले को लेकर दोनो तरफ से संबंधित थाना में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस बाबत थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में नीमी गांव निवासी रामफल सिंह के पुत्र अरुण कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी पर बिजली विभाग के अभियंता और टीम में शामिल लोगों पर नाजायज वसूली करने का आरोप लगाया। मुकदमें में उसने एसडीओ के ऊपर होली का खर्च मांगने और घर में स्नान कर रही महिलाओं के साथ दुव्यवहार करने का आरोप लगाया। जबकि दूसरी तरफ से एसडीओ राहुल कुमार ने बीती देर शाम नीमी गांव के नौ लोगों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमे गांव के बबलू कुमार , संतोष कुमार , सोनू कुमार , फंटूश कुमार , पंकज कुमार , मोहित कुमार , अंकुश कुमार ,रौशन कुमार और फेकन कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में एसडीओ ने उल्लेख किया है कि वे उस गांव में विभागीय कार्य बकाया राजस्व वसूली एवम मीटर जांच करने पहुंचे थे। दो घरों में कर रहे थे ,तभी इन अभियुक्तों द्वारा हंगामा मचाए जाने लगा। उस दौरान अभियुक्तों ने उनके साथ गाली गलौच करने लगे और सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में किसी की भी। गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

स्थानीय आर डी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की तरफ़ से आयोजित सात दिवसीय विशेष कैम्प किया। एन एस एस इकाई की छात्र-छात्राओं ने सुबह दस बजे एक रैली की शक्ल में पचना गांव के लिए प्रस्थान किया। रैली को कॉलेज प्राँगण से प्राचार्या डॉ दिवाकर कुमार ने शुभकामनाओं के साथ विदा किया। पचना गांव पहुंचने के बाद वहां एन एस एस की छात्र-छात्राओं ने ग्रामवासियों के सामने टी बी जागरूकता अभियान के विषय पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। शिविर के दूसरे दिन के रिसोर्स प्रशन डॉ शशि पांडेय ने गॉववासियों एवं स्कूल के बच्चे को बताया के करोना के बाद टीवी ही एक ऐसा बीमारी है जो बहुत तेजी से संक्रमित होने वाला बीमारी है। इसलिए लोगों को इसके प्रति जागरूक रहना चाहिए । छात्र-छात्राओं की तरफ़ से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टी बी के लक्षणों,एवं इस बीमारी से कैसे बचा जाएगा और सरकार के द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं। नुक्कड़ नाटक एवं सभा के पहले छात्र-छत्राओं ने भ्रमण किया और मोहल्लेवासियों से जानना चाहा कि इन लोगों को टी बी बीमारी के बारे जानकारी है या नही उसके बाद ग्रामवासियों में द्वारा विभिन्न तरह के प्रश्नों के उत्तर द्वारा उनकी शंकाओं का निदान किया। एन एस एस की छात्र-छात्राओं ने मोहल्लेवासियों से आग्रह किया टी बी बीमारी को हल्के में न लें यह जानलेवा बीमारी है इसके साथ एन एस एस के छात्र-छात्राओं ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया । प्रो. रकीब अंसारी ने बताया की टी बी एक क्रोनिक एवम तेजी संक्रमित होने वाला बीमारी है और दुनिया मे कोविड-19 के बाद दूसरा संक्रमित बीमारी है जिससे मरने वालों की संख्या ज्यादा है । फिर इन्होंने बताया कि यह के इलाजयुक्त बीमारी है जो कि सरकारी अस्पतालों में इसका इलाज मुफ्त किया जाता है ।एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो अमित कुमार कहा हम एन. एस.एस के माध्यम से अपनी बच्चे-बच्चियों को न केवल टी बी बीमारी से लड़ने में न सहायक बना रहे हैं बल्कि समाज सेवा के लिए उनकी नैतिक जिम्मेदारी से उन्हें अवगत करा रहे हैं। इस प्रोग्राम में पचना गांव के महिलाएं एवं बच्चे ने चढ़-बढ़ कर हिस्सा लिया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।