Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिले से ज्योति कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की विज्ञान को न बनाने दें अभिशाप।विज्ञान का यह युग मानव के लिए वरदान के साथ अभिशाप भी है।आवश्यकता की पूर्ति और विकास की अंधी दौड़ में हम इतना प्रदुषण फैला चुके हैं की खुली हवा में जीवन दिनों -दिन मुश्किल होता जा रहा है।पेड़ों की लगातार कटाई की वजह से प्रदूषण में वृद्धि हो रही है,पर्यावरण की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और वृक्ष रोपण ही एक ऐसा माध्यम है जिससे की हम विज्ञान को अभिशाप बनने से रोक सकते हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिले से संवाददाता दिलीप पांडेय जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दी की जिले के प्रसिद्ध जगदम्बा मंदिर प्रांगण में दो लाख रूपये की लागत से शुद्ध पानी प्रणाली का निर्माण किया जयेगा।यह कार्य विधायक एवं जिला पार्षद निजी खर्च पर करेंगे।शुद्ध पानी प्रणाली का शुभ आरम्भ आगामी 14 मई को किया जायेगा इस प्रणाली के तहत लोगो को ठंडा,गर्म एवं सामान्य पानी निःशुल्क मिलेगा।

Transcript Unavailable.

जिला जमुई,प्रखंड अलीगंज से चन्द्र शेखर आजाद जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की महिलाओं पर घरेलु हिंसा करना एक अपराध है। महिलाओं के साथ लोगो को अच्छा बर्ताव करना चाहिए।महिला घर की लक्ष्मी होती है इनका सम्मान करना चाहिए क्यूंकि इन्ही के कारण घरों में खुशहाली आती है।महिलाओं के साथ हिंसा करने से घरों में परेशानियां बढ़ जाती है।महिला और पुरुष दोनों में समानता होनी चाहिए।घरेलु हिंसा नहीं करना चाहिए इससे बचने के लिए लोगो को जागरूक होना चाहिए। ताकि घरेलु हिंसा और महिलाओं का शोषण ना हो।

बिहार राज्य के जमुई जिले के सिकंदरा से संवाददाता चंद्र शेखर आजाद ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दी की सिकंदरा के अस्पतालों में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस आवंटित किया गया है जिस से की मरीजों को बहुत ही राहत मिली है। पावर ग्रीड कारपोरेशन राज्य विकास समिति को भी ऐसी आधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस दिया गया जिसे 14 विभिन्न जिलों में भेजा जाना है।बरसो से इस एम्बुलेंस की आवश्यकता यहाँ थी इस एम्बुलेंस के मिलने से यहाँ के लोगो की परेशानियां कम हुई हैं अब दूसरी जगह रेफर किये गए मरीजो को परेशानी नहीं होगी।अभी पटना स्थित रेफरल ट्रांसपोर्ट कोषांग में रखे हैं इस बाबत राज्य स्वस्थ समिति के द्वारा आवंटित जिलों के अधिकारियों को पत्र के द्वारा जानकारी दी गयी है।

Transcript Unavailable.