Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला जमुई,प्रखंड अलीगंज से चंदरशेखर आजाद जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के सरकारी अस्पताल परिसर को दबंगो ने वाहन पड़ाव का अड्डा बना दिया है। आये दिन बगैर किसी अनुमति के वाहन चालक अपने अपने वाहन को घंटो भर खड़ा कर देते हैं,जिससे मरीजों के साथ साथ अस्पताल कर्मियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगो की माने तो स्वास्थ सुविधा देने के लिए यहाँ बना अस्पताल परिसर इन दिनों वाहन अड्डा बन कर रह गया है। इस कारण से कई बार लोगो में झड़प भी हो चुकी है,लेकिन उसका उन पर कोई असर नहीं हुआ। अस्पताल के मरीजों का कहना है की गाडी के हॉर्न से उन्हें बहुत परेशानी होती है लेकिन मुसीबत यह है की प्रसाशन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। कई बार अस्पताल प्रशाशन के द्वारा वाहनों को अस्पताल परिसर में खड़ा नहीं करने को बोला गया पर वो नहीं सुनते जिससे मरीजों को परेशानी होती है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
जिला जमुई प्रखंड सिकंदरा से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की इनके गांव की दक्षिणी और एक जंगल वाला क्षेत्र है, उस और एक भी गावं नहीं है। घना जंगल रहने के कारण मलेरिया का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है।अनुरोध करते हुए कहते है की इसके लिए कोई वयवस्था किया जाए। हरेक घर में बच्चे है वो मलेरिया के शिकार हो रहे है। इसके मच्छरदानी की व्यवस्था किया जाये। अत: श्रीमान से अनुरोध है की इसे चिकित्सा व्यवस्था के माध्यम से गांव में दवाइयां वितरित की जाए और दवा का छिड़काव किया जाए।इस गावं के लिए जरुरी है की गांव की गली व मोहल्लों की नालियों की साफ़ सफाई की जाए साथ ही घर घर पानी की वयवस्था और शौचालय से परिपूर्ण हो।इसे हर प्रकार सुविधा देने की कृपा की जाए।
