Transcript Unavailable.
बिहार जमुई से दिलीप पांडेय जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि "गोदरेज और मोबाईल वाणी का प्रयास ,मलेरिया मुक्त हो समाज" इस अभियान को सफल बनाने के लिए 25 करोड़ बिहारवासिओं और समाज को दृढ इच्छा शक्ति अपनाने की आवश्यकता है।जरुरत है स्वक्छता के प्रति जागरूकता और गन्दगी के प्रति नफरत फ़ैलाने की।बिहार की पचीस करोड़ जनता अगर गंदगी,जल-जमाव और घर के आस-पास सफाई के प्रति सजग रहेंगे एवं मच्छरदानी का उपयोग करेंगे तो "मलेरिया "से छुटकारा पाया जा सकता है।साथ ही "गोदरेज और मोबाईल वाणी का प्रयास ,मलेरिया मुक्त हो समाज" अभियान,मलेरिया मुक्ति की दिशा में मिडिया द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार के जिला जमुई,प्रखण्ड अलीगंज से दिलीप कुमार पाण्डेय जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि जमुई जिले के अगहरा बरुवत्ता पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम नहीं थी और ना ही दवा उपलब्ध थी।यह प्राथमिक स्वाथ्य केन्द्र 2005 से ही दवा और डॉक्टर की कमी के कारण बंद रहता था।इस संबंध में मोबाईल वाणी पर खबर प्रसारण किया गया था उसके बाद उस खबर को जमुई सदर अस्पताल के सिविल सर्जन सुरेंद्र कुमार सिंह जी को सुनाया गया था। उसके बाद अगहरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा और डॉक्टर उपलब्ध कराई गयी।एवं ग्रामीण क्षेत्र से ग्राम वासियों को जमुई जाकर इलाज कराना असंभव था लेकिन अब निःशुल्क अगहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपना इलाज करा सकते है। मोबाईल के पहल से अगहरा बरुवत्ता पंचायत के लोगों के लिए भी अपना इलाज कराने में सुविधा होगी।
Transcript Unavailable.
बिहार के जिला जमुई,प्रखंड अलीगंज से दिलीप कुमार पाण्डेय जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मोबाईल वाणी में बिजली से संबंधित एक खबर प्रसारित किया गया था।और इस खबर को जमुई के विद्युत अभियंता सुबोध कुमार को सुनाई गयी थी। उसके बाद जमुई के प्रखण्ड में बिजली आपूर्ति में सुधार हुई है।पहले जमुई प्रखंड एवं सिकंदरा प्रखण्ड के ग्रामीण इलाकों में 24 घण्टे में से सिर्फ 6 या 8 घंटे ही बिजली रहती थी। और ब्रेक -डाउन होने के बाद दो-से-तीन दिन बिजली आपूर्ति ठप रहती थी।मोबाईल वाणी में इस संबंध में खबर प्रसारित होने के कारण आज जमुई प्रखण्ड एवं अलीगंज प्रखण्ड , सिकंदरा प्रखण्ड को 24 घंटे में 22 घंटे ग्रामीण इलाके से लेकर मार्केट को बिजली आपूर्ति की जा रही है।
Transcript Unavailable.
