जिले के सभी ग्रामीण डाक कर्मी केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ काली पट्टी बांधकर अपना ड्यूटी निभाया। जीडीएस संघ के प्रमंडलीय सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ग्रामीण डाक कर्मियों के साथ नियमो में बदलाव कर इनके भविष्य के साथ खिलबाड़ करने का काम कर रही है। इसी को लेकर संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आहवान पर काली पट्टी बांधकर केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट किया गया। प्रमंडलीय सचिव ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण देश में हुए लॉक डाउन में भी जीडीएस कर्मी घर घर जाकर लोगो को उनके विभिन्न बैंको में जमा धन राशि को अपने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिग के माध्यम से राशि पहुंचाकर अपने कर्तव्यों का पालन करने में मिशाल पेश कर रहे हैं। केन्द्र सरकार के प्रति विरोध प्रकट करने वालो में शोभानपुर शाखा डाकपाल अरुण कुमार, शाखा डाकपाल पंकज कुमार, अजय कुमार,कंचन कुमार, सीमा कुमारी, गोपाल कुमार, रामाकांत मालाकार, नसीब कुमार आदि कई लोग शामिल थे।

जिला में सरकारी कर्मचारियों के प्रतिवाद दिवस मनाया। सरकार के कर्मचारी और कामगारों के खिलाफ बनाये गये कानून के विरोध में यह आयोजन किया है। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मियों ने संघ भवन में प्रतिवाद दिवस का आयोजन किया। इस अवसर पर कर्मचारियों के लॉकडाउन के नियमो का अनुपालन करते हुए प्रतिवाद किया। सभी आन्दोलन रत कर्मचारी मास्क भी पहने हुए थे। इस सम्बन्ध में संघ के महासचिव अनिल कुमार ने प्रतिवाद दिवस के आयोजन के उद्देश्य के बारे में बताया कि सरकार के सभी सरकारी कर्मचारी और पेंशनर के महगाई भत्ता को जान कर दिया है। कामगारों के कारखाने में काम करने के घंटे को आठ से बढाकर बारह कर दिया है। ये सभी कर्मचारियों और कामगारों के मौलिक और संवैधानिक अधिकारों का हनन है। सरकार को इस सम्बन्ध में जारी आदेश को तुरंत वापस लेना चाहिए उन्होंने बताया कि आज सभी कर्मचारी कोरोना वायरस से लड़ने में योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। उन्हें सरकार द्वारा एक माह का अतिरिक्त वेतन देने का वायदा किया था। कोरोना संग्राम में लगे सभी कर्मचारी को पचास लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा करवाने और सभी कर्मियों को PPE यानि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण देने को लेकर यह प्रतिवाद दिवस आयोजित किया गया है।

डीएम इनायत खान ने अपने कार्यालय प्रकोष्ट में विडियों कान्फे्रसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को क्वाॅंरंटीन केन्द्रो के संबंध में फिड बैक प्राप्त किये एवं सुव्यवस्थित संचालन के लिए कई निर्देश दिये। उन्होंने कहा की कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंस और लाॅंकडाउन पर विशेष ध्यान रखना है । देश के डेंजरस जोन जिले से आनेवाले सभी प्रवासी नागरिको को चौदह दिनों तक क्वॉरेंटाइन पूर्व की भांति करना है। डेंजरस जिले का नाम दिल्ली, मुम्बई, पूणे, सुरत, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद, बंगलौर, आदि । उन्होंने स्पष्ट कहा की इन जिले के अलावे आने वाले सभी प्रवासी नागरिको को प्रखंड स्तर पर बने क्वाॅंरटीन केन्द्रो मे निबंधन, शपथ पत्र आदि का कार्य पूर्ण करेंगे। साथ ही सभी प्रवासी नागरिकों को स्क्रीनिंग और मेडिकल टेस्ट कराते हुए पूरा व्यौरा डाटा नोट करेंगे। इसके बाद उन सभी प्रवासी नागरिको को उनके घरो में ही 21 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना होगा। जो प्रवासी नागरिक पहले से केन्द्रो में रहा रहे हैैं, वे चौदह दिनों तक क्वाॅरंटाईन अवधि पूर्ण करना होगा। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेष दिये कि बाहर से आने वाले प्रवासी नागरिको के जाॅंच के लिए विषेष जाॅच केन्द्र स्थापित करें। जहाॅं एक से दो घंटे के अन्दर मेडिकल जाॅंच, निबंधन और शपथ पत्र भरवाकर होम क्वारंटाईन करने में सुगम होगा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से सभी केन्द्रो के संबंध में फिड बैक प्राप्त किये और बेहतर ढंग से संचालन के कई निदेष दिये।

उत्पाद विभाग ने सदर प्रखंड के पचना हट्टी गाव में सघन छापमारी की। इस दौरान छापामार दस्ता ने एक सौ तीस लीटर शराब बरामद किया। वहां बड़े पैमाने पर देसी शराब का निर्माण किया जा रहा था। छापामार दस्ता ने छः सौ किलोग्राम लगभग जावा महुआ भी जप्त कर मौके पर नष्ट कर दिया। शराब कारोबार शराब निर्माण के सामग्री जमीन में गाड़ कर रखे हुए थे। छापामार दस्ता ने जमीन की खुदाई कर इसे बाहर निकाला। इस सम्बन्ध में उत्पाद अधीक्षक बिपिन कुमार ने बताया कि उत्पाद दारोगा शिवेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह छापामारी की गयी थी। गुप्त सूचना पर किये गये इस छापामारी से पूर्व कारोबारी भागने में सफल हो गये। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला अंकित किया गया है। गुप्त सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के दौरान यहाँ बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण कर उच्चे दाम पर बेचा जा रहा है।

देश व परदेस के दस चिन्हित रेड जोन से आने वाले प्रवासी को ही अब यहाँ क्वारेंटिन सेंटर पर रखा जायेगा। शेष अन्य स्थान से आने वालो को घर में ही आइसोलेट रहने के लिए भेज दिया जायेगा। सरकार द्वारा प्राप्त नए दिशा निर्देशों के अलोक में यह प्रक्रिया यहाँ भी शुरू कर दी गयी है। जिला सूचना व जन सम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि दिल्ली, कोलकता, मुंबई, पुणे, सुरत, अहमदाबाद, गाजियाबाद, नोयडा, हैदराबाद और बेंगलुरु से आने वाले को यहाँ प्रखंड में संचालित क्वारेंटिन सेंटर पर रखा जायेगा। इन सभी को यहाँ 14दिन के प्रवास के बाद घर जाने दिया जायेगा। इसके अलावे अन्य देश के अन्य भाग से आने वाले प्रवासी को घर भेज दिया जायेगा। लेकिन घर जाने के पूर्व इन सभी का निबंधन किया जायेगा। घर में क्वारेंटिन रहने वाले प्रवासी को भी सरकार द्वारा एक एक हजार रूपये की राशि दी जाएगी। सरकार के इस नए दिशा निर्देशों के अलोक में अब जिला के प्रखंडो में बनाये गये क्वारेंटिन सेटर पर प्रवासी के भीड़ का दबाव कम होगा। इसके अलावा पंचायत स्तर पर क्वारेंटिन सेंटर संचालन की आवश्यकता भी नहीं रह जाएगी. प्रवासी के भीड़ के कारण आये दिन क्वारेंटिन सेंटर पर अव्यवस्था को लेकर हंगामा की सूचना लगातार आ रही थी।

चेवाड़ा में वट पूजन के लिए बड़ी संख्या में महिलाए घर से बाहर निकली। बड़ी संख्या में महिला झुण्ड बनाकर प्रखंड से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में वट वृक्ष के नीचे पूजन कर वृक्ष की परिक्रमा की। पौराणिक कथा सत्यवान और सावित्री की कहानी को सत्य करने के लिए सुहागिने बड़ी ही श्रद्धा और उत्साह के साथ वृक्ष की पूजा करती है। महिलाए इस अवसर पर सत्यवान और सावित्री की कथा भी वृक्ष के नीचे बैठकर सुनी।महिलाओ ने इस अवसर पर कथा बाचक ब्राह्मणों को दान आदि और जेउनार से तृप्त किया। कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का तनिक भी परवाह किये बिना इस आयोजन को लेकर महिलाए सवेरे से ही तैयारी शुरू कर दी थी। नए नए परिधानों में सजकर मांग से लेकर पूरे नाक तक सिंदूर लगाये सभी प्रकार के सिंगार से सुज्जित होकर वट वृक्ष की पूजा के लिए पहुची थी।

चेवाड़ा में रमजान के पवित्र माने जाने वाले माह के अंतिम जुम्मा पर लोगो ने घर। में ही नमाज अदा की.। अंतिम जुम्मा और ईद में लोग समूह में मस्जिद में नमाज अदाकरने को सबसे अच्छा मानते हैं। कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन का अनुपालन करते हुए लोगो ने घर में ही रहकर इस रस्म को पूरा किया। इसके पूर्व भी सभी रोजेदार पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ घर में रहकर ही सहरी और इफ्तार का आयोजन अपने परिजनों के साथ कर रहे हैं। अंतिम जुम्मा के बाद अब लोगो की नजर ईद के पवित्र आयोजन पर टिक गयी है। ईद को लेकर बाजारों में खरीदारी तेज़ कर दी गयी है।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रवासियों को दिया सीख शेखपुरा। डीएम इनायत खान के आदेश के आलोक में आज पॉलिटेक्निक कॉलेज शेखोपुर सराय में बॉयज हॉस्टल्स ,ऑफिसर हॉस्टल में रहने वाले प्रवासी नागरिकों को गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय और सरकार के विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई ।टीम के लीडर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभी परीक्षा की घड़ी है ,वायरस हम लोगों की लापरवाही पर महामारी का रूप ले सकता है । आप उसे भी प्रवासी नागरिकों कैंप में इसलिए रखा गया है कि इसके संक्रमण को रोका जा सके ।यदि यह गांव में फैल जाएगा तो महामारी का रूप ले लेगा। जिसका परिणाम काफी भयावह होगा ।आप सभी प्रवासी नागरिक यहां चौदह दिनों तक कैंप में रहेंगे तो आपका परिवार और समाज इसके संक्रमण से बच जाएगा । चौदह दिनों तक वायरस का इंफेक्शन हो सकता है।इसलिए इस अवधि में सोशल डिस्टेंस का पालन करना है, मास्क पहनना है ,सैनिटाइजर का प्रयोग करना है । अपनी इस महत्वपूर्ण जिंदगी को बचाने के लिए कुछ कष्ट भी झेलना पड़ेगा तो वह हम सभी को मंजूर होना चाहिए। जिला प्रशासन के द्वारा वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं ।जिसमें सभी जिले वासियों को भी सहयोग करना होगा । आज डॉक्टर ,स्वास्थ्य कर्मी, जिला प्रशासन के अधिकारी, मीडिया कर्मी दिन रात मेहनत कर जिले को संक्रमण से बचाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं।

जिला में विभिन्न प्रखंडों में 24 स्थलों पर क्वॉरेंटाइन केंद्र संचालित हैं। 14 दिनों की अवधि पूर्ण करने के बाद आज 152 प्रवासी नागरिकों को केंद्र से विशेष समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इसके पूर्व सभी प्रवासी नागरिकों को मेडिकल चेकअप किया गया, जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए। इसके बाद सभी प्रवासी नागरिकों से बाउंड भराया गया जिस पर उल्लेख है कि वह 7 दिनों तक अपने घरों में होम क्वॉरेंटाइन के रूप में निवास करेंगे।डीपीआरओ ने बताया कि, सभी प्रवासी नागरिक अपने साथ डिग्निटी कीट में उपलब्ध सभी समान अपने साथ ले गए। सभी प्रवासी नागरिकों को फूलों की वर्षा एवं करतल ध्वनियों से स्वागत किया गया और उन्हें विशेष वाहन के द्वारा उनके घरों तक पहुंचाया गया। मंगलवार को शेखोपुर सराय से 16, शेखपुरा प्रखंड से 62, चेवाड़ा 11 ,घाट कुसुंबा जीरो ,अरीअरी 41 और बरबीघा के विभिन्न क्वॉरेंटाइन केंद्रों से 22 व्यक्तियों को विदाई दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई।

मंगलवार को जिला के इस्लामिया उच्च विद्यालय में नगर परिषद शेखपुरा के सफाई कर्मियों के द्वारा विशेष अभियान चलाकर सभी कमरे एवं प्रांगण में पूर्ण सफाई किया गया। नगर परिषद के सफाई कर्मियों के द्वारा प्रतिदिन सभी क्वॉरेंटाइन केंद्रों की सफाई व्यवस्था कराई जा रही है। इसकी जानकारी डीपीआरओ ने दी। उधर जबकि जिला मुख्यालय से बाहर के प्रखण्ड स्तरीय सेंटरों पर नियमित साफ सफाई की कोई व्यवस्था नही है।