सोनू कुमार (बहुआरा गांव निवासी)
प्रमोद कुमार
श्रीमती इनायत खान, जिलाधिकारी शेखपुरा के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम के द्वारा होम quarantine में रहने वाले प्रवासी नागरिकों का हेल्थ चेकअप कराया जा रहा है । अभी जिले में 1357 प्रवासी नागरिकों का हेल्थ चेक अप किया गया है। इसके नोडल अधिकारी डॉक्टर कृष्ण मुरारी सिंह एसीएमओशेखपुरा ने बताया कि इसके लिए 109 टीमों टीम का गठन किया गया है। जो अंचला अधिकारी से प्राप्त पंजीयन के आधार पर उनके घरों में जाकर मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। अभी तक अरियरी प्रखंड 26 बरबीघा 466 चेवाड़ा 112 ,घाट कुसुंबा 160 शेखपुरा सदर 819 शेखपुरा अर्बन 125 कुल 1368 व्यक्तियों का मेडिकल चेकअप किया गया है । डॉक्टर कृष्ण मुरारी ने कहा कि सभी होम वारंटी में रहने वाले नागरिकों को बताया गया कि * वायरस के संक्रमण से बचने के लिए दिए गए दिशा निर्देश का अनुपालन करें ,और अपने और अपने परिवार को * वायरस के संक्रमण से बचाएं। यह आपके और आपके परिवार के हित में है home quarantine में रहने वाले व्यक्ति एक कमरे में सीमित रहें। उनके खाने-पीने का भी बर्तन अलग रखने का निर्देश दिया गया है। डीपीआरओ शेखपुरा
*जीविका के मास्क निर्माण केन्द्रों का उद्घाटन* जिले के चेवाड़ा प्रखण्ड अंतर्गत नारी कल्याण जीविका संकुल संघ के सहयोग से आज दो मास्क निर्माण केन्द्रों का उद्घाटन किया गया । मास्क निर्माण केन्द्र - चेवाङा का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा गांगुली, प्रखण्ड प्रमुख जितेन्द्र कुमार सिंह, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, मुखिया दयानंद चौधरी एवं संकुल संघ की अध्यक्ष कुन्ती देवी के द्वारा सम्मिलित रूप से पांच हाथो से शुभ मानते हुए किया गया जबकि मास्क निर्माण केन्द्र - चकन्दरा का उद्घाटन पंचायत के मुखिया सुनीता देवी एवं सरपंच निर्मला देवी के हाथो किया गया। इस मौके पर चेवाङा के मुखिया दयानंद चौधरी ने अपने पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत प्रत्येक घर को मास्क वितरित करने का निश्चय लेते हुए पांच हजार मास्क जीविका केन्द्र से लेने हेतु आर्डर किया | प्रखण्ड प्रमुख जितेन्द्र कुमार सिंह ने अपने स्तर से लहना पंचायत के मुखिया जी एवं सियानी पंचायत के मुखिया जी से समन्वयन कर मास्क खरीदारी करने हेतु बात की। चकन्दरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवि सिंह ने अपने पंचायत मे मास्क वितरण हेतु जीविका मास्क निर्माण केन्द्र - चकन्दरा को दो हजार का आर्डर दिया। डीपीएम अनिशा ने कहा कि, दोनो केन्द्रों पर डबल लेयर एवं ट्रिपल लेयर मास्क का निर्माण किया जा रहा है। अन्य पंचायत के मुखिया जी से भी मास्क की खरीदारी हेतू अनुरोध किया जा रहा है ताकि सरकार के मास्क वितरण के उद्देश्यों की पूर्ति की जा सके एवं जीविका दीदी का भी जीविकोपार्जन हो सके। बीपीएम प्रकाश रंजन शर्मा ने कार्यक्रम मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी कि, पंचायत के मुखिया जी या अन्य विभाग अपने-अपने जरूरतों एवं सहुलियत के हिसाब से मास्क बनवा सकते है। मास्क निर्माण केन्द्र के उद्घाटन के मौके पर आनंद शंकर, अमोद कुमार, बीपीएम-चेवाङा प्रकाश रंजन शर्मा, सीसी प्रमोद कुमार, नीलु कुमारी, सुधा देवी एवं अन्य जीविका की दीदी उपस्थित थी जबकि चकन्दरा केन्द्र पर प्रितिमाला, मनोरमा देवी, संजय शर्मा एवं जीविका की दीदी उपस्थित थी । वहीं दूसरी ओर जानकारी देती हुई जीविका बीपीएम ख्याति पांडे ने बताया कि शेखपुरा सदर प्रखंड के कुसुंभा पंचायत अंतर्गत भी एक मास्क उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया गया।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश सयोजक तुफैल कादरी ने मोहमद नौशाद को शेखपुरा जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला सयोजक मनोनीत किया है।भाजपा के जिला अध्यक्ष दारो बिंद,जिला महामंत्री राजीव कुमार सिन्हा,भाजपा नेता,जिला उपाध्यक्ष शेलेंद्र बिन्द,राहुल कुमार,राज कुमार पासवान,अविनाश कुमार ने माला पहनाकर मोहमद नौशाद का स्वागत किया!इसके साथ ही भाजपा नेताओ ने इसके लिए प्रदेश सयोजक तुफैल कादरी का अभार व्यक्त किया।मोहमद नौशाद के मनोयन पर जिला महामंत्री राजीव कुमार सिन्हा हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की मोहमद नौशाद के कार्यकाल मे शेखपुरा जिला मे अल्पसंख्यक मोर्चा एक नई मुकाम हासिल करेगा।
जिला मुख्यालय स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय कंपलेक्स में स्थित डाइट में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया ।जिसको जांच करने के लिए पटना भेजा जा रहा है। इसकी जानकारी डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि क़ुरण्टाईन सेंटर के वैसे चिन्हित प्रवासियों का सेंपल लिया गया है। जिनमे किसी को खांसी , सर्दी , बुखार जैसे लक्षण पाए गए है।
बरबीघा प्रखण्ड के सर्वा ग्राम पंचायत के सर्वा ग्राम के जीविका स्वयं सहायता समूह के शंकर जीविका , रौशनी जीविका, जय गरूदेव जीविका, जय माँ जीविका से जुड़ी आभा कुमारी, काजल देवी, सुनीता देवी, चंचला देवी, रंजु सिन्हा, तारा कुमारी द्वारा सर्वा पंचायत के मुखिया शंम्भू सिंह के निर्देशानुसार मास्क बनाने में लगी हुई हैं मुखिया जी के अनुसार पंचायत में सभी घरों में मास्क बटना है । जिसका सर्वेक्षण वार्ड सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। मुखिया द्वारा पहले ही लगभग 4000 मास्क बांटा जा चुका है एवं विभागीय निर्देशानुसार अब हर घर में 4 मास्क और एक साबुन देना है जिसके लिए सर्वा ग्राम में गठित जीविका समूह के दीदियों के द्वारा मास्क बनाने का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। अभी तक 5000 के आस पास मास्क का निर्माण हो गया है।
पिरामल फाउंडेशन के द्वारा जिले में "सुरक्षित दादा दादी नाना नानी" नामक एक खास अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को ख़ास कर बुजुर्गों को जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है उन्हें कोरोनावायरस से संबंधित सभी जानकारी और संभावित मदद दी जा रही है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस बुजुर्गों में अपना असर जल्दी दिखाता है इसलिए इस अभियान को बुजुर्गों के लिए खासतौर पर चलाया जा रहा है जिसमें उन्हें सभी जानकारी साथ ही उनके जीवन शैली और दिनचर्या के बारे में जानकर उनकी मदद की जा रही है।इस अभियान की शुरुआत 5 मई को नीति आयोग के द्वारा संचालित किया गया है जिसमें भारत क़े 28 ज़िले शामिल हैं और शेखपुरा ज़िले में जिला पदाधिकारी के सहयोग से इस अभियान की शुरुआत की गई है ताकि कोरोना को हम हरा सकें और बड़े बुजुर्गों की मदद कर सकें।पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि राजू सिंह ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि हम ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की खासकर बुजर्गों की मदद कर सकें और उन्हें सही जानकारी देकर कोरोना से बचा सकें। इसके लिए पिरामल फाउंडेशन की टीम और जिला के 50 युवा जो कि स्वयंसेवक हैं, अपना सहयोग दे रहे हैं। ये सभी हर घर में मोबाइल के माध्यम से वृद्ध लोगों को फ़ोन करते हैं और उनके और उनके परिवार की सेहत की जानकारी लेते हैं और ज़रूरी बातों को बताते हैं और किसी भी तरह की कोई अफवाह में न आने की सलाह भी देते हैं। इसके तहत कुल 1578 लोगों को फोन किया जा चुका है। लोगों ने बताया कि यह अभियान काफी अच्छा और सराहनीय है ऐसे समय में लोगों को सहानुभूति की जरूरत है जिससे वो कोरोना से लड़ सकें।
डीएम इनायत खान के आदेश के आलोक में उपविकास आयुक्त के द्वारा जिले में अबतक चेवाड़ा में 700व्यक्तियों को मनरेगा के तहत कार्य उपलब्ध कराया गया हैं। सभी मनरेगा कर्मियों को साबुन, हैन्डवास, मास्क, पेयजल आदि उपलब्ध कराया गया है।जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि सभी क्वाॅंरंटीन केन्द्रो पर विशेष अभियान चला कर इच्छुक प्रवासी नागरिको को जाॅब कार्ड बनाना सुनिष्चित करें।कैम्प से बाहर निकलते ही मनरेगा के द्वारा कार्य करने का अवसर प्रदान करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि गाॅंव में रहने वाले गरीब व्यक्तियों पर विशेष ध्यान देने की आवष्यकता है। खाने पीने में किसी व्यक्ति को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहले पहुॅंचाना सुनिष्चित करें।
रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ रामाश्रय प्रसाद से सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस वायरस के संक्रमण की रोकथाम करने के लिए इस तपती गर्मी में सफाई कर्मी काफी थके थके लग रहे थे ।सभी नगर परिषद के 220 सफाई कर्मियों को रेड क्रॉस सोसाइटी से के द्वारा कोल्ड ड्रिंक्स दिया गया। सफाई कर्मी कोल्ड ड्रिंक पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे और कहा कि काम कार्य के दौरान उत्साहित किया जाता है तो तो कार्य करने की क्षमता चार गुनी बढ़ जाती है । नगर परिषद के सफाई कर्मी वायरस के संक्रमण की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।इस संक्रमण को रोकने के लिए सफाई सबसे महत्वपूर्ण है।इसके अलावे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी ,जिला प्रशासन, मीडिया कर्मी आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान है ,सभी को रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा कोल्ड ड्रिंक्स उपलब्ध कराया गया है।

Comments
गुड्डू कुमार
May 31, 2020, 6:26 a.m. | Tags: autopub