स्कूली बच्चों के बीच कोरोना को लेकर जागरूकता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के नगर क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय गिरीहिंडा प्राथमिक विद्यालय जखौर मध्य विद्यालय भोजडीह आदि स्कूलों में इस अभियान के तहत बच्चों को कोरोना के नए वेरिएंट के संभावित खतरे से बचाव और शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने मादक पदार्थों से दूर रहने आदि के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस अभियान से जुड़े सिकंदर कुमार हरिओम और राम सिंह सहित अन्य ने बच्चों को इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मध्य विद्यालय जखौर के प्रधानाध्यापक बबन कुमार ने बताया कि सिकंदर कुमार हरिओम द्वारा स्कूली बच्चों को नशीली पदार्थ एवं फास्ट फूड से दूर रहने और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी उन्होंने छात्र छात्राओं को अपने परिवार आसपास के लोगों को इस कोरोना बीमारी से बचने के लिए धूम्रपान सहित अन्य नशीले पदार्थों से दूर रख कर शरीर में प्रीतिरोधक क्षमता यानि इम्यूनिटी बढ़ाने के बारे में लोगों को जागरूक करने की अपील की। साथ ही कोरोना के खतरे से बचने के लिए मास्क का प्रयोग सेनेटियाइजार एवं 2 गज की दूरी के पालन के बारे में भी जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि नीम और पीपल के वृक्ष को लगाने से किसी भी बीमारी से दूर रह सकते हैं ।कोरोना जानलेवा बीमारी है जिसे पूरी दुनिया पिछले 2 वर्षों से लड़ रही है इस लड़ाई में सभी की सहभागिता अनिवार्य है । स्कूली बच्चे बड़े हर्ष के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया और विशेषज्ञों के साथ सवाल जवाब कर जिज्ञासा शांत की।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।