बिहार में कोरोना से बचाव की तैयारी को लेकर शनिवार को CM नीतीश कुमार ने कई निर्देश जारी किए। इसके तहत बाहर से आने वालों की जांच अनिवार्य कर दी गई है। मुंबई, केरल और तमिलनाडु से आने वालों की जांच जरूर करने और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के साथ सार्वजिनक स्थानों पर अलर्ट रहने का आदेश दिया। साथ ही बच्चों को हो रहे बुखार को लेकर अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। एक दिन में दो लाख कोरोना जांच करने का भी निर्देश दिया है।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...