कोरोना के दूसरी लहर से सदर प्रखंड शेखपुरा मुक्त हो गया है। दूसरी लहर के 4 माह के बाद यह दिन देखने को मिला है ।जिले में कोरोना की लहर धीरे धीरे कम होना शुरू हो गया है। अब जिले में मात्र 4 संक्रमित शेष रह गए हैं। इसमें से दो चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के हैं जबकि एक बरबीघा क्षेत्र के एक हैं। पॉजिटिव पाए जाने वाले एक व्यक्ति दूसरे जिला के रहने वाले हैं। जिले में 4 दिन में कोई भी नया पॉजिटिव केस नहीं आया है। जिले में अभी तक 4720 पॉजिटिव आए हैं जिसमें से 4679 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं । स्वस्थ्य होने का दर यहां 99.13% हो गया है। चारो सक्रिय मरीज घर पर ही रह कर इलाजरत है। पिछले 1 सप्ताह में स्वास्थ विभाग द्वारा यहां लगभग 9,000 नमूनों की जांच की गई है ।जिसमें मात्र चार व्यक्ति को पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि पूरे जुलाई माह में जिले में 33 हजार से ज्यादा सैंपल जांच में मात्र 30 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए थे। इस बीच स्वास्थ विभाग लोगों को अभी भी कोरोना के अनुकूल व्यवहार करने की अपील कर रहा है। कोरोना कम हुआ है अभी समाप्त नहीं हुआ है । इसलिए सभी को टीकाकरण में भाग लेने मास्क लगाने और दूरी के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। सावधानी से हम कोरोनासे दूर रह सकते हैं ।और दूसरे को भी इससे बचाव कर सकते हैं।