लॉकडाउन के नियमो के उल्लंघन के मामले मिडिया द्वारा लगातार उजागर किया जा रहा है। इसपर बुधवार को प्रशासन संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गयी। नगर परिषद क्षेत्र के बिचली गली माहुरी टोला के प्रचलित सरयु किराना दुकान को सील कर दिया गया। पूरे लॉकडाउन के दौरान अब यह दुकान नहीं खुलेगी। जबकि और भी दुकानदारो को कड़ी चेतावनी दी गयी है ।चेतावनी पर भी नही सुधरने पर दुकान सील करने की कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। जिला प्रशासन, नगर परिषद के साथ मिलकर पहले भी नगर क्षेत्र की कई दुकानों को सील किया है। जिसमे कपड़ा और आभूषण के दुकान शामिल हैं। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि मुख्य सडक पर स्थित दुकान निर्धारित समय 11 बजे बंद कर दिया जाता है। लेकिन बिचली गली में संचालित दुकान देर शाम तक खुले रहते है। यहाँ लोग आधा शटर नीचे करके भी दुकान चलते देखे जा रहे थे। मिडिया में आ रही इन रिपोर्टो पर प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। दुकानदारो के अलावा आमलोगों को भी कोरोना को दूर भगाने को लेकर लॉकडाउन के नियमो के अनुपालन की अपील की है। लोगो को अधिक से अधिक इस समय घर में रहेने की नसीहत दी जा रही है। घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरुर करने को कहा जा रहा है। साथ ही दुरी के नियमो के पालन की भी अपील की जा रही है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।