जिले में कोरोना को मात देकर स्वास्थ्य होनेवाले लोगो की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। यहाँ अब संक्रमित होने से ज्यादा लोग स्वास्थ्य हो रहे हैं। जिले में स्वास्थ्य विभाग के ताज़ा आंकड़ो के अनुसार एकदिन में 183 लोगो ने कोरोना को मात दे दी। इसमें से अधिकाश कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में थे। जबकि दो के नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोविड केयर सेंटर से घर भेजा गया। जिसमे एक बरबीघा के 36 बर्षीय नीरज कुमार हैं, जबकि नगर क्षेत्र के पटेल चौक के 17 बर्षीय किशोर को भी घर भेजा गया। अभी तक जिले में ठीक होने वाले लोगो की कुलसंख्या 2676 पहुच गयी है। एक साथ इतने लोगो के स्वास्थ्य होने पर यहाँ स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन में हर्ष देखा जा रहा है। इसे कोरोना के खिलाफ जारी जंग में जीत के रूप में देखा जा रहा है। इससे कोरोना से पीड़ित लोगो का हौसला भी बढेगा। साथ ही दूसरे लोग भी इससे सबक लेकर कोरोना नियमो कापालन करते हुए कोरोना पर बिजय पा सकेगे। हलाकि अधिकारी इसे लॉकडाउन का असर भी बता रहे हैं। बताया गया है कि कोरोना संक्रमित होने के दस दिन बाद इस बीमारी सेसम्बन्धित कोई लक्षण नहीं पाए जाने पर ऐसे लोगो को स्वत स्वस्थ्य घोषित करते हुए पोर्टल से संक्रमित की सूचि से नाम अलग कर देता है। जिले में कोरोना का दूसरा लहर बड़ी संख्या में लोगो को चपेट में लेकर भयाक्रांत किये हुए। परन्तु ऐसे आंकड़े से हौसलाअफजाई हो रही है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।