अयोध्या में आयोजित श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के आलोक में पेटरवार थाना परिसर में  शांति समिति की एक बैठक की गयी. थाना प्रभारी विनय कुमार ने 22 जनवरी को थाना क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों एवं गांव -मुहल्लों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि क्षेत्र के पेटरवार मेलाटांडवीणा परिषद, मठटोला, खत्री मुहल्ला, मंदिरटोला, तेनुचौक, नया स्टैंड, भेलवा टांड, पोरदाग, सदमाखुर्द, उत्तासारा, चिपुदाग, छतरबोरवा, खेतको, अंगवली, पिछरी आदि जगहों में होने वाले शोभायात्रा, प्रवचन, भजन-कीर्तन व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों को ससमय व शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए स्थानीय लोगों को सचेत व जागरूक रहना होगा. कहा कि जिला के गाइडलाइन पर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी चुस्त दुरुस्त रहेगी. अंचल अधिकारी अशोक राम ने कहा कि सभी जगहों में वालंटियर्स बना लेंगे. ऊँची आवाज में डीजे नहीं बजेगी. कार्यक्रम का समय व रूट चार्ट बना कर दें. सनातन धर्म से ओत -प्रोत हो कर सभी कार्यक्रम का संपादन हो. कोई भी ऐसा काम न हो जिससे दूसरों को कष्ट हो. जिप सदस्य प्रहलाद महतो, मुखिया दिनेश कुमार गुप्ता, शांति समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा, मुमताज़ अंसारी आदि ने श्रद्धा, भक्ति, सौहार्द व शांति पूर्ण ढंग से उत्सव मनाने की अपील किया.  मौके पर विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंसस, विभिन्न राजनीतिक दल के नेता - कार्यकर्ता व  प्रबुद्ध जन काफी संख्या में उपस्थित थे.