यूनेस्को की 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 1.10 लाख ऐसे स्कूल हैं जो केवल एक ही शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। इसके अलावा देश भर में शिक्षकों के लगभग 11.16 लाख पद खाली हैं और उसमें से भी तक़रीबन 70 फीसदी पद गांव के इलाके के स्कूलों में हैं। है ना मज़ेदार बात। जो गाँव देश की आत्मा है , जिसके लिए सभी सरकारें खूब बड़ी बड़ी बातें बोलती रहती है। कभी किसान को अन्नदाता , भाग्य विधाता, तो कभी भगवान तक बना देती है। उसी किसान के बच्चों के पढ़ने के लिए वो स्कूलों में सही से शिक्षक नहीं दे पाती है। जिन स्कूलों में शिक्षक है वहाँ की शिक्षा की हालत काफी बदहाल है. माध्यमिक से ऊपर के ज्यादातर स्कूलों में संबंधित विषयों के शिक्षक नहीं हैं. नतीजतन भूगोल के शिक्षक को विज्ञान और विज्ञान के शिक्षक को गणित पढ़ाना पड़ता है. ऐसे में इन बच्चों के ज्ञान और भविष्य की कल्पना करना मुश्किल नहीं है. लोग अपनी नौकरी के लिए तो आवाज़ उठा रहे है। लेकिन आप कब अपने बच्चो की शिक्षा के लिए आवाज़ उठाएंगे और अपने जन प्रतिनिधियों से पूछेंगे कि कहाँ है हमारे बच्चो के शिक्षक? खैर, तब तक, आप हमें बताइए कि ------आपके गाँव या क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में कितने शिक्षक और शिक्षिका पढ़ाने आते है ? ------ क्या आपने क्षेत्र या गाँव के स्कूल में हर विषय के शिक्षक पढ़ाने आते है ? अगर नहीं , तो आप अपने बच्चों की उस विषय की शिक्षा कैसे पूरी करवाते है ? ------साथ ही शिक्षा के मसले पर आपको किससे सवाल पूछने चाहिए ? और इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है , ताकि हमारे देश का भविष्य आगे बढे।

कल्याणपुर प्रखंड के मालीनगर पंचायत से आप कैसे वोट करे इसपर ग्रामीण युवा आयुष कुमार से विस्तार रूप से बातचीत करते हुए।

दोस्तों, दुनिया भर में काम के घंटे घटाए जाने की मांग बढ़ जा रही है, दूसरी तरफ भारत काम के घंटों को बढ़ाए जाने की सलाह दी जा रही है। भारत में ज्यादातर संस्थान छ दिन काम के आधार पर चलते हैं, जिनमें औसतन 8-9 घंटे काम होता है, उस हिसाब से यहां औसतन पैंतालिस घंटे काम किया जाता है। जबकि दुनिया की बाकी देशों में काम के घंटे कम हैं, युरोपीय देशों में फ्रांस में औसतन 35 घंटे काम किया जाता है, ऑस्ट्रेलिया में 38 घंटे औसतन साढ़े सात घंटे काम किया जाता है, अमेरिका में 40 घंटे, ब्रिटेन में 48 घंटे और सबसे कम नीदरलैंड में 29 घंटे काम किया जाता है। दोस्तों, बढ़े हुए काम घंटों की सलाह देना आखिर किस सोच को बताता है, जबकि कर्मचारियों के काम से बढ़े कंपनी के मुनाफे में उसका हक न के बराबर या फिर बिल्कुल नहीं है? ऐसे में हर बात पर देशहित को लाना और उसके नाम पर ज्यादा काम की सलाह देना कितना वाजिब है? इस मसले पर अपना राय को मोबाईल वाणी पर रिकॉर्ड करें और बताएं कि आप इस मसले पर क्या सोचते हैं, आप भले ही मुद्दे के पक्ष में हों या विपक्ष में, इसे रिकॉर्ड करने के लिए दबाएं अपने फोन से तीन नंबर का बटन

कल्याणपुर प्रखंड के मालीनगर पंचायत के 18 वर्ष के युवाओं से बातचीत करते हुए कोई अपना उम्मीदवार कैसे चुनता है यह कोई रहस्यमयी प्रक्रिया है जिसके बारे में हम कुछ नहीं जानते ! भारत का मतदाता अक्सर चुनाव विश्लेषकों और एक्जिट पोल वालों को चकित करता आया है । क्या चुनाव में प्रेम जैसा कुछ अबूझ है जिसके चलते कई बार प्रेमी प्रेमिका की तरह ही उम्मीदवार को भी पता नहीं होता उसे क्यों चुन लिया गया !खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर दरभंगा मुख्य मार्ग के बाघमारा पुल के समीप दरभंगा की ओर से आ रही अज्ञात वाहन की ठोकर से कल्याणपुर की ओर से जा रहे बाइक सवार की आमने-सामने टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया गया । जहां युवक की पहचान खरसंड पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या दो जटलपुर ढाव गांव निवासी रामदयाल राय का 18 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है।

Transcript Unavailable.

1 अक्टूबर 2023 को नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में कल्याणपुर प्रखंड के सैदपुर पंचायत के लोहिया भवन पर एकता युवा मंडल सैदपुर के द्वारा स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवाओं की टोली को स्वच्छता का शपथ भी दिलाया गया ।कार्यक्रम के अध्यक्षता मंडल के सलाहकार विश्वकात कुमार ने किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कल्याणपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मो० एजाज ने किया। मो० एजाज ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के जिला युवा अधिकारी श्री अमित कुमार ने निर्देश दिया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 अक्टूबर को 10 से 11 के तक में एक घंटा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना और सामुदायिक स्थान पर साफ सफाई करना जिससे संपूर्ण स्वच्छ गांव का महत्व का प्रचार करना है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वच्छ भारत का सपना देखे थे इसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए अपना स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें मौके पर एकता युवा मंडल के सचिव राजा कुमार, उपसचिव दीपक कुमार, हेमंत कुमार ,सौरभ कुमार, बंटी कुमार ,मो० इनामुल्लाह ,विकास कुमार ,कुंदन कुमार, रवि कुमार, रिशु कुमार ,जयप्रकाश कुमार, रोशन कुमार ,अनिकेत कुमार, धीरज कुमार, मनीष कुमार, बिट्टू कुमार, सूरज कुमार ,रोहित कुमार, सतीश कुमार, विक्की कुमार ,आशिक कुमार आदि लोग उपस्थित थे

एकता युवा मंडल सैदपुर के कार्यालय पर आगामी 7 अक्टूबर 2023 को डॉक्टर एसएन सुब्बाराव संदेश साइकिल यात्रा में शामिल सद्भावना यात्रियों के स्वागत हेतु बैठक का आयोजन किया गया | बैठक का आयोजन मो० एजाज ने किया। बैठक के अध्यक्षता सरपंच सोनू पांडे ने किया मौके पर मंडल के सलाहकार शिक्षक प्रदीप कुमार जयप्रकाश कुमार युवा समाजसेवी पप्पू कुमार राजेश साहनी संजीव कुमार अंकित कुमार विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित थे| सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया उच्च विद्यालय माली नगर के परिसर में सभी सद्भावना यात्रियों का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा| एकता युवा मंडल के सचिव राजा कुमार ने अपील किया कि अभी से सारे सदस्य तैयारी में लग जाए| बताते चले की भाई जी संदेश यात्रा 2 अक्टूबर 2023 को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से निकलेगी और 27अक्टूबर23 को यात्रा समाप्त होगी| बिहार की राजधानी पटना में विशाल राष्ट्रीय एकता शिविर भी आयोजित किया गया है जिसमें सद्भावना यात्रियों के साथ पूरे देश के 500 से ज्यादा युवा भाग लेंगे| सभी सद्भावना यात्री राष्ट्रीय एकता और सर्व धर्म समभाव को लेकर 1300 किलोमीटर की साइकिल यात्रा करेंगे|

समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय जी एम आर डी कॉलेज मोहनपुर में बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी,पटना (बिहार), स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में राज्य स्तरीय रेड रिबन युवा महोत्सव का दो दिवसीय 12 व 13 सितंबर को पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में होना सुनिश्चित है। इस महोत्सव में समस्तीपुर जिले से चयनित 16 प्रतिभागी भाग लेंगे। समिति द्वारा चयनित 14 स्वयंसेवक समस्तीपुर कॉलेज,समस्तीपुर; 01 स्वयंसेवक उमा पांडेय कॉलेज,पूसा तथा 01 स्वयंसेविका (नीतू कुमारी)जी एम आर डी कॉलेज मोहनपुर(समस्तीपुर) से आमंत्रित हैं। किन्तु नीतू की सहभागिता नहीं होने पर मैराथन में चौथे स्थान प्राप्त कर स्वयं सेविका कृतिका कुमारी,समस्तीपुर कॉलेज को अवसर मिला। इस प्रकार समस्तीपुर कॉलेज से कुल 15 स्वयंसेवक भाग लेंगे। इस महोत्सव में रेड रन मैराथन, अभिव्यक्ति नुक्कड़ नाटक व रील्स मेकिंग कॉम्पटीशन हेतु बिहार के 16 जिलों के 250 युवा छात्रों के बीच राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु चयन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में समस्तीपुर का नेतृत्व डॉ लक्ष्मण यादव,सहायक प्राध्यापक,अंग्रेजी विभाग,जी एम आर डी कॉलेज,मोहनपुर सह जिला नोडल पदाधिकारी, आर आर सी,समस्तीपुर कर रहे हैं।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड क्षेत्र के अंदौर गांव स्थित आरबीएस कॉलेज के सभागार भवन में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीओ निशिकांत के नेतृत्व में भाभी व युवा मतदाताओं के बीच जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान एसडीओ निशिकांत ने जहां युवाओं को मतदान की महत्व व मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी वहीं युवाओं के बीच मतदान में मतदाताओं की भूमिका विषय पर बाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन पर अबल आए युवाओं को पुरस्कृत भी कि । इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं तमाम पदाधिकारी गण मौजूद थे ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।