एक देश उपचुनाव होने से देश की बड़ी राजनीतिक पार्टी इसका फायदा उठाना चाहियेगी।एक देश एक चुनाव सुनने में अच्छा हैं।इसके लागू होने से लोगो को फायदा नही होगा।क्युकी केंद्र और राज्य के चुनाव का अलग अलग मुद्दा होता है।लेकिन केंद्र में स्थापित राजनीतिक दल इसका फायदा लेने की कोशिश करेगे।चुनाव अलग अलग ही होना चाहिए।जिससे सरकारें तानाशाह नही होगा।राजनीतिक पार्टी अपने फायदा के लिए करती है।जनता के फ़ायदा के लिए नेता कुछ नही करते है।

दोस्तों,सूरज से मिलने वाली ऊर्जा को सौर ऊर्जा कहते हैं। इंदौर जिले के महू से लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग शुक्ला ऊर्जा के बारे में जरुरी जानकारी दे रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी जानकारी..

आम बजट आज संसद में वित मंत्री निर्मला सीतारमन से पेश किया।इसको लेकर आम लोगो की अलग अलग राय व्यक्त कर रहे है। जहां सता पक्ष इसके फायदा गिनाने में लगी है तो विपक्ष बजट को निराशा जनक बताती रही है।यह सदियों से परम्परा सी रही है।लेकिन आइए जानते है आम लोगो की राय आम बजट पर।

सरकार तो वहीं है सहयोगी बदल गया है और संसदीय चुनाव के लेकर ये हुआ जनता 6 महिने तक त्राहि त्राहि बेचैन रहेंगे। रवि रौशन जिला परिषद सदस्य क्षेत्र संख्या 01 कल्याणपुर समस्तीपुर

बिहार में नीतीश कुमार जी के 9 बार शपथ ग्रहण समारोह पर जदयू कार्यकर्ता अधिवक्ता डॉ अंजनी कुशवाहा जी से सरकार बदलने पर कहा मुख्यमंत्री जी विकास के लिए कदम उठाए ।

बिहार में सियासी संग्राम पर बोले जदयू नेता केसी त्यागी

Transcript Unavailable.

कल्याणपुर प्रखंड के सोमनाहा पंचायत के वार्ड 4 निवासी श्याम कुमार ने मोबाइल वाणी से अपनी बात साझा की है।जिसमें उन्होंने बताया की मोबाइल वाणी के माध्यम से उनके फोन पर मौसम,खेती ,किसानों से संबंधित खबर मिलता है।जिससे उनको काफी सुविधा होती है।उन्होंने बताया की वह अपने फोन में मोबाइल वाणी का ऐप भी रखे है।जिसपर वह लगातार खबर सुनते व देखते रहते है।जिससे उन्हें आस पास की खबरे भी मिल जाती है।

समस्तीपुर सदर अस्पताल में कार्य

सैदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में भाषण नहीं मिलने से कर्जा उठाकर घर परिवार चला रहे हैं घर में 7 सदस्य है लेकिन तीन ही लोगों को राशन मिल रहा है 15 क राशन उठाने के बाद 15 दिन चलता है अभी नहीं मिलने से बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है